किसान आन्दोलनः विदेशी प्रोपेगेन्डा पर बोले शाह, देश की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता

भारत दीप टीम |

गृहमंत्री ने ट्वीट के साथ हैशटैग  का इस्तेमाल किया है।
गृहमंत्री ने ट्वीट के साथ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

भारत के अंदरुनी मामले किसान आंदोलन पर दखलअंदाजी करने वाली पॉप गायिका रिहाना सहित मशहूर विदेशी हस्तियों के दुष्प्रचार पर गृहमंत्री अमित शाह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को तोड़ नहीं सकता है।

दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर चल किसान आन्दोलन को लेकर विदेशी प्रोपेगेन्डा बढ़ता देख गृहमंत्री शाह ने करारा जवाब दिया है। दरअसल भारत के अंदरुनी मामले किसान आंदोलन पर दखलअंदाजी करने वाली पॉप गायिका रिहाना सहित मशहूर विदेशी हस्तियों के दुष्प्रचार पर गृहमंत्री अमित शाह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को तोड़ नहीं सकता है।

ना ही कोई भारत को नई ऊंचाई पाने से रोक सकता है। शाह ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए यह जवाब दिया। गृहमंत्री ने ट्वीट किया, ‘कोई प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता है। कोई प्रोपेगेंडा भारत को नई ऊंचाइयां प्राप्त करने से नहीं रोक सकता। भारत का भाग्य कोई प्रोपेगेंडा नहीं, केवल प्रगति तय करेगा। प्रगति के लिए भारत एक है और साथ है।’

गृहमंत्री ने ट्वीट के साथ हैशटैग  का इस्तेमाल किया है। बताते चले कि अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना, स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा केरनी, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस सहित कई मशहूर हस्तियों ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किए हैं। इसको लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

विदेश मंत्रालय के अलावा सरकार के कई मंत्रियों और खेल से बॉलिवुड तक की हस्तियों ने करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रदर्शन के बारे में जल्दबाजी में टिप्पणी से पहले तथ्यों की जांच-परख होनी चाहिए और सोशल मीडिया पर हैशटैग तथा सनसनीखेज टिप्पणियों की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना कही जाएगी ।

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग की कुछ आपत्तियां हैं।

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि हम अनुरोध करेंगे कि ऐसे मामलों में जल्दबाजी में टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पड़ताल की जाए और मुद्दों पर यथोचित समझ विकसित की जाए। बयान में कहा गया कि खासतौर पर मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है।

 


संबंधित खबरें