बाहुबली अंसारी के बेटे को पुलिस यूपी में तलाशती रही, जयपुर में उसने कर लिया निकाह

टीम भारत दीप |

अंसारी बंधुओं पर एक ही लाइसेंस पर कई असलहे रखने के मामले दर्ज है।
अंसारी बंधुओं पर एक ही लाइसेंस पर कई असलहे रखने के मामले दर्ज है।

शुक्रवार को 25 हजार के इनामी अब्बास अंसारी की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हजरतगंज कोतवाली में आरोपित अब्बास अंसारी,उसके भाई और मां पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश गाजीपुर के रहने वाले बाहुबली नेता और मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को प्रदेश में तलाश रही है।

अब्बास की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस ने  25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। इसके बावजूद अब्बास अंसारी ने शान शौकत के साथ जयपुर में निकाहकर लिया। निकाह के फोटो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी भनक लगी। 

शुक्रवार को 25 हजार के इनामी अब्बास अंसारी की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हजरतगंज कोतवाली में आरोपित अब्बास अंसारी,उसके भाई और मां पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

इससे पहले जिला प्रशासन, एलडीए और पुलिस की टीम ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ में अवैध भवन पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया था। हजरतगंज पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। इसके बाद अब्बास और उमर अंसारी पर सितंबर 2020 में इनाम घोषित किया गया था। 

एक ही लाइसेंस पर कई असलहे रखने का आरोप

अंसारी बंधुओं पर एक ही लाइसेंस पर कई असलहे रखने के मामले दर्ज है। इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही थी और उसने न्यायालय में आरोपित के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

आठ जनवरी को आरोपित को कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन नहीं आया। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक मामले की विवेचना की जा रही है। निकाह की पुष्टि नहीं हो सकी है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सरकारी जमीन किया कब्जा

मुख्तार और उसके बेटों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में बाहुबली विधायक व गैंगस्टर मुख्तार अंसारी उनके बेटे अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी।

प्रभारी लेखपाल जियामऊ सुरजन लाल की तहरीर पर यह रिपोर्ट लिखी गई थी। आरोप है कि डालीगंज स्थित मोहम्मद वसीम के नाम दर्ज जमीन को उनके पाकिस्तान जाने के बाद जालसाजी कर अपने नाम करवाया था। 

मालूम हो कि यूपी पुलिस बाहुबलियों और दबंगों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विजय मिश्रा और उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 


संबंधित खबरें