त्योहार पर घर जाने के लिए रेलवे ने चलाई 13 स्पेशल ट्रेनें, रिजर्वेशन शुरू, जल्दी करें

टीम भारत दीप |

अधिकतर ट्रेने कानपुर से होकर गुजरेंगी।
अधिकतर ट्रेने कानपुर से होकर गुजरेंगी।

त्योहारों पर घर जाने की इच्छा रखने लोगों को रेलवे ने खास तोहफा दिया है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। बुधवार से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गए।

कानपुर। त्योहारों पर घर जाने की इच्छा रखने लोगों को रेलवे ने खास तोहफा दिया है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। बुधवार से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गए।

जिन यात्रियों को रिजर्व सीटें नहीं मिल रही हैं वे इन स्पेशल ट्रेनों के रूटों पर पड़ने वाले स्टेशनों के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 04438 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 15 व 16 नवंबर को रात 11:55 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर दूसरे दिन सुबह 6:15 और जयनगर रात 10:45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04437 जयनगर से 17 व 18 नवंबर को रात 1:35 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे कानपुर और दिल्ली रात 11.00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04440 स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से 13 नवंबर को दोपहर 1:45 बजे चलेगी।

कानपुर सेंट्रल पर शाम 7:45 बजे और कटिहार दूसरे दिन शाम 7:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04439 स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को कटिहार से सुबह 6 बजे, कानपुर सेंट्रल पर सुबह 6:10 और दिल्ली दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04153 कानपुर सेंट्रल से 12 नवंबर को सुबह 9:20 बजे चलकर फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए दूसरे दिन एलटीटी दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04154 एलटीटी से 13 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल 3:30 बजे आएगी।

ट्रेन नंबर 04448 स्पेशल आनंदविहार  से 12 नवंबर को रात 11:55 बजे चलकर कानपुर सुबह छह बजे तो सहरसा शाम 7:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04460 स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को नई दिल्ली से रात 8:55 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर दूसरे दिन दोपहर सुबह तीन बजे तो पटना रात 11:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04459 पटना से 13 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे चलकर कानपुर रात 11:45 बजे तो दिल्ली सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04452 दिल्ली से 13, 15 व 16 नवंबर को रात 8 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल पर रात 2:30 बजे और दोपहर 2:45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04451 इस्लामपुर से 14, 16 व 17 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर भोर 3:20 बजे तो दिल्ली सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 04456 स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से रात 11:55 बजे 13 व 17 नवंबर को चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 6:05 बजे और भागलपुर रात 9:40 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04455 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से देर रात 12:20 बजे 15 व 19 नवंबर को चलकर दिन में दोपहर 3:20 बजे कानपुर सेंट्रल और दिल्ली रात 11:30 बजे पहुंचेगी।
 


संबंधित खबरें