मध्य प्रदेश: लोन न देने पर प्रशासन ने डाल दिया बैंक में ताला, बैंककर्मियों से अभद्रता का भी आरोप

टीम भारत दीप |

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन नहीं दिए जाने पर बात बढ़ गई।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन नहीं दिए जाने पर बात बढ़ गई।

बैंक मैनेजर का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों के सामने लोन का पूरा विवरण रखा और बताया कि 59 लाभार्थियों को अब तक लोन दिया जा चुका है लेकिन अधिकारी सभी को लोन देने की बात पर अड़े रहे।

शाजापुर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के शाजापुर में अनोखा मामला सामने आया। यहां पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को लोन न दिए जाने  पर प्रशासन ने स्टेट बैंक की शाखा को ही सील करा दिया। 

बैंककर्मियों का आरोप है कि उनसे अभद्रता की गई। शाखा प्रबंधक को पुलिसकर्मियों ने घसीट कर बाहर निकाला। 

इस घटना के बाद बैंक के स्टाफ ने क्षेत्रीय कार्यालय को स्थिति से अवगत करा दिया है। साथ ही सभी बैंक के कर्मचारी प्रशासन के खिलाफ लामबंद हैं।

बताया गया है कि मध्य प्रदेश के शाजापुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मगरिया शाखा में नगर निगम के सीएमओ, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आये और पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को लोन न दिए जाने को लेकर बैंक कर्मियों से अभद्रता की। 

बैंक मैनेजर का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों के सामने लोन का पूरा विवरण रखा और बताया कि 59 लाभार्थियों को अब तक लोन दिया जा चुका है लेकिन अधिकारी सभी को लोन देने की बात पर अड़े रहे। 

बैंक मैनेजर ने जब पात्रता के आधार पर लोन देने की बात कही तो नाराज अधिकारियों ने स्टाफ से अभद्रता की ओर पूरे स्टाफ को जबरन बाहर निकाल कर बैंक को सील कर दिया। 

मामले में बैंक स्टाफ ने रीजनल कार्यालय को पत्र भेजकर बैंक में रखे कैश और गोल्ड के खुला रखा होने की बात कही है और किसी भी घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।

आवासीय भवन में चल रही बैंक 


वहीं प्रशासन का कहना है कि बैंक आवासीय भवन में संचालित की जा रही थी इसलिए इसे सील किया गया है। हालांकि अब तक इसका ध्यान क्यों नहीं दिया गया ये बड़ा सवाल है।

पहले भी कई मामले
पीएम स्वनिधि योजना को लेकर मध्य प्रदेश में ही लगातार टकराव के मामले सामने आ रहे हैं इससे पहले भी प्रशासन और बैंककर्मियों के बीच टकराव की खबरें आई थीं। 

आंध्र प्रदेश में तो लोन न दिए जाने पर बैंकों के बाहर कचरा तक फेंक दिया गया। ऐसे में अब मगरिया की घटना के बाद बैंककर्मी लामबंद हो गए हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।


संबंधित खबरें