तो अब यूपी में कार चलाते समय लगाना पड़ेगा हेलमेट! पुलिस ने काटा चालान

टीम भारत दीप |

पूरे मामले में स्वास्थ्य कर्मी अब इसकी शिकायत  आला अफसरों से करने की बात कह रहा है।
पूरे मामले में स्वास्थ्य कर्मी अब इसकी शिकायत आला अफसरों से करने की बात कह रहा है।

यूपी में क्या अब कार चलाते समय हेलमेट पहनना होगा? ऐसा सवाल पुलिस के एक कारनामें के कारण खड़ा हो गया है। हालांकि इसे महज लापरवाही बताया जा रहा है। दरअसल बुलंदशहर पुलिस की लापरवाही के कारण एक स्वास्थ्य कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने कार में हेलमेट नहीं लगाने पर स्वास्थ्य कर्मी का चालान कर दिया है और घर पर चालान भरने के लिए नोटिस भेजा है।

बुलंदशहर । यूपी पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इधर यूपी पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। इसे देखकर सवाल उठने लगा है कि यूपी में क्या अब कार चलाते समय हेलमेट पहनना होगा? ऐसा सवाल पुलिस के एक कारनामें के कारण खड़ा हो गया है।

हालांकि इसे महज लापरवाही बताया जा रहा है। दरअसल बुलंदशहर पुलिस की लापरवाही के कारण एक स्वास्थ्य कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने कार में हेलमेट नहीं लगाने पर स्वास्थ्य कर्मी का चालान कर दिया है और घर पर चालान भरने के लिए नोटिस भेजा है।

जानकारी के मुताबिक सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव हरौड़ा निवासी रुद्र दत्त शर्मा जनपद बुलन्दशहर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। वे अपनी कार से हर रोज अपडाउन करता है। उनके मुताबिक उसके घर पर बुलन्दशहर यातायात विभाग द्वारा चालान का नोटिस भेजा गया है। जिसमें उसकी एल्टो कार का नम्बर प्रकाशित है और हेलमेट नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया गया है।

जबकि चालान में स्कूटी पर सवार दूसरे व्यक्ति का फोटो दर्शाया गया है। ध्यान से देखने पर स्कूटी तथा कार के नम्बर में सिर्फ जनपद कोड अलग-अलग है। पुलिस ने बिना ध्यान दिए स्कूटी के नम्बर पर कार का नम्बर अंकित कर चालान कर दिया गया। पुलिस की इस लापरवाही से खामियाजा कार चालक स्वास्थकर्मी को उठाना पड़ रहा है।

वहीं पूरे मामले में स्वास्थ्य कर्मी अब इसकी शिकायत  आला अफसरों से करने की बात कह रहा है। 


संबंधित खबरें