सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जीती कोरोना से जंग, पूरी तरह ठीक होने के बाद मेदांता से डिस्चार्ज

टीम भारतदीप |
अपडेट हुआ है:

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आखिरकार कोरोना को हरा ही दिया। मुलायम सिंह यादव रविवार को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।

लखनऊ। पिछले कई दिनों से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आखिरकार कोरोना को हरा ही दिया। मुलायम सिंह यादव रविवार को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।

डॉक्टरों ने बताया कि अब वे कोरोना संक्रमण से बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं, इसलिए उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। सपा संरक्षक बिल्कुल स्वस्थ होकर लखनऊ भी पहुंच गये हैं।

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम में स्थित मेदान्ता अस्पताल में 15 अक्टूबर को भर्ती हुए थे। क्योंकि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की इसी दिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इससे पहले उनकी तबीयत खराब होने के चलते उनके बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनको लेकर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल गए थे। जहां उनकी कोरोना की जांच होने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उनका स्वास्थ्य ठीक नही है ये सुनकर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उपचुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में चल रही मीटिंग को छोड़ अचानक मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे।

मेदांंता अस्प‍ताल के डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्‍हें यहां लाया गया था। मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं।  इस कारण उन्‍हें कई बार अस्‍पातल में भी भर्ती करवाया जा चुका है।


संबंधित खबरें