नई ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार

टीम भारत दीप |

आज भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के द्विमासिक बैठक के नतीजों की घोषणा होनी है।
आज भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के द्विमासिक बैठक के नतीजों की घोषणा होनी है।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.90 अंक 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,827.19 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.50 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,955.15 के स्तर पर खुला।

नईदिल्ली। अमेरिका में नए शासन के आगाज के साथ शुरू हुआ बाजार में सुधार का क्रम लगातार जारी है। देश में बजट पेश होने के दिन से ही शेयर बाजार में जोरदार उछाल जारी है।

पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद शुक्रवार को  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.90 अंक 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,827.19 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.50 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,955.15 के स्तर पर खुला। इसके बाद बाजार के खुलते ही सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया और 51 हजार के पार चला गया। 
सुबह 9.33 बजे . सेंसेक्स 447.75 अंक 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 51062.04 के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 118.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 15 हजार के ऊपर 15014.15 के स्तर पर है।

 द्विमासिक बैठक के नतीजों की घोषणा आज

आज भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के द्विमासिक बैठक के नतीजों की घोषणा होनी है। मौद्रिक नीति समिति एमपीसी की तीन दिन की बैठक बुधवार को शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि मौद्रिक नीति समिति नीतिगत ब्याज दर को यथावत रखते हुए नरम रुख को जारी रखेगी।

आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद यह एमपीसी की पहली समीक्षा बैठक है। विशेषज्ञों का मानना है कि एमपीसी इस बार नीतिगत दर रेपो में किसी तरह की कटौती नहीं करेगी। ब्याज में कटौती की उम्मीद कम होने के बावजूद केंद्रीय बैंक से बाजार को अपेक्षा है कि वह पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करने का प्रबंध करेग।

बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन के लिए कर्ज की उपलब्धता जरूरी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली एमपीसी ने मौद्रिक नीति पर विचार.विमर्श शुरू कर दिया है। पिछली तीन मौद्रिक समीक्षा बैठकों में एमपीसी ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। 

अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है। इसके बाद सेंसेक्स.निफ्टी में जोरदार उछाल देखा गया और यह उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बजट वाले दिन टूटा था 24 सालों का रिकॉर्ड

एक फरवरी को बीएसई का इंडेक्स पांच फीसदी ऊपर बंद हुआ था। मालूम हो कि बजट के दिन यह सेंसेक्स में 24 सालों की सबसे बड़ी उछाल है। एक फरवरी को सेंसेक्स 2314.84 अंक ऊपर 48600 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 646.60 अंक ;4.74 फीसदी, की बढ़त के साथ 14281.20 के स्तर पर बंद हुआ था।


संबंधित खबरें