बच्ची ने उल्टी करने बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला, ट्रक से कटकर हुआ अलग

टीम भारत दीप |

इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।

मंगलवार सुबह करीब 8 बजे खंडवा से निकली और करीब 9 बजे रोशिया फाटे से पहले कश्मीरी नाले तक पहुंची ही थी कि सामने से आ रहा ट्रक नाले पर बस को क्रॉस करने लगा। इस बीच वह बस से रगड़ता हुआ निकला।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक 11 साल की बच्ची तमन्ना की गर्दन कट कर सिर से अलग हो गई। यह दिल दहलाने वाली घटना देशगांव चौकी के रोशिया फाटे के पास हुई।

बस में बैठी बच्ची ने उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर गर्दन निकाली थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उसका सिर कट गया। इससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।

देशगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया प्रभात सर्विस की बस मंगलवार सुबह करीब 8 बजे खंडवा से निकली और करीब 9 बजे रोशिया फाटे से पहले कश्मीरी नाले तक पहुंची ही थी कि सामने से आ रहा ट्रक नाले पर बस को क्रॉस करने लगा।

इस बीच वह बस से रगड़ता हुआ निकला। इस दौरान बस में ड्राइवर सीट के पीछे बैठी तमन्ना का सिर खिड़की से बाहर था जो बस और ट्रक के बीच में आ गया। इससे बच्ची का सिर, धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।

शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

तमन्ना की चाची ने बताया बच्ची अपनी मां और बड़ी बहन के साथ खाला की शादी में बड़वाह जा रही थी।  परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। तमन्ना के पिता हैदर कृषि उपज मंडी में हम्माली करते हैं और मां लोगों के घर झाड़ू-पोंछा करती हैं।

परिजन के मुताबिक तमन्ना और उसकी बहन रुबिना साथ में स्कूल जाती थीं। परदेशीपुरा के पानी दफ्तर स्कूल में तमन्ना छठी क्लास में पढ़ती थी। मोहल्ले से सिर्फ ये दो बहनें ही थीं, जो स्कूल जाती थीं, बाकी लड़कियां मदरसे में पढ़ती थीं। तमन्ना के पिता उसे पढ़ा लिखाकर अफसर बनाना चाहते थे।

शव छैगांवमाखन से सीधे जूनी इंदौर लाइन स्थित छोटा कब्रिस्तान ले जाया गया। बदहवास मां बार-बार यही कहती रही कि मेरी बेटी का सिर फिर से जोड़ दीजिए। कह रही थी कि उल्टी हो रही है।मालूम हो कि बच्ची को उल्टी हो रही थी, लेकिन सडक पर दचका लगने से सिर ज्यादा बाहर हो गया। इससे हादसा हो गया। बेटी खिड़की के पास ही चिपककर रह गई।


संबंधित खबरें