सात आईपीएस अधिकारियों का कार्य क्षेत्र बदला, जानिए किस जिले की कमान किसके हाथ

टीम भारत दीप |

योगी सरकार कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करती रहती है।
योगी सरकार कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करती रहती है।

2013 बैच के आईपीएस यशवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक जालौन से सिद्धार्थनगर एक्स का एसपी बनाया गया है।लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात 2015 बैच के आईपीएस रवी कुमार को एसपी जालौन बनाया गया है।2016 बैच के आईपीएस बोत्रे रोहन प्रमोद को आगरा शहर से एसपी कासगंज तैनात किया गया है।आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित को गोरखपुर अभिसूचना से एसपी हमीरपुर तैनात किया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने गुरुवार देर रात प्रदेश के सात आईपीएस IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं। तबादलों में 2013, 2015-16 बैच के अफसरों को जिले में तैनाती दी गई है। जिसके तहत सिद्धार्थनगर, जालौन, कासगंज, हमीरपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए हैं।

इन जिलों में तैनात IPS अफसरों को साइड तैनाती की गई है। योगी सरकार कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करती रहती है। तेजतर्रार अधिकारियों को भेजकर कानून व्यवस्था में आई खामियों को दूर किया जाता है। 

किसका कहां हुआ ट्रांसफर

  • 2013 बैच के आईपीएस यशवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक जालौन से सिद्धार्थनगर एक्स का एसपी बनाया गया है।
  • लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात 2015 बैच के आईपीएस  रवी कुमार को एसपी जालौन बनाया गया है।
  • 2016 बैच के आईपीएस  बोत्रे रोहन प्रमोद को आगरा शहर से एसपी कासगंज तैनात किया गया है।
  • आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित को गोरखपुर अभिसूचना से एसपी हमीरपुर तैनात किया गया है।
  • राम अभिलाष त्रिपाठी आईपीएस  को एसपी सिद्धार्थ नगर से गोरखपुर अभिसूचना इकाई में तैनात किया गया है।
  • लंबे समय से तैनात कासगंज एसपीमनोज सोनकर सेनानायक 12वीं पीएससी फतेहपुर में तैनात किया गया है।
  • आईपीएस  नरेंद्र कुमार सिंह को एसपी हमीरपुर से सेनानायक 15वीं पीएससी आगरा में तैनाती दी गई है

संबंधित खबरें