आज इस मामले में जेल से ही जज के सामने पेश होगा बाहुबली मुख्तार अंसारी

टीम भारत दीप |

मुख़्तार की मंगलवार को पेशी होगी,पेशी बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
मुख़्तार की मंगलवार को पेशी होगी,पेशी बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

मालूम हो कि 3 अप्रैल 2000 को लखनऊ जेल में मुख्तार अंसरी अपने कुछ साथियों के साथ एक बंदी चांद को पीट रहा था, तभी जेलर एसएन द्विवेदी डिप्टी जेलर बैजनाथ राम चौरसिया और कुछ बंदी रक्षकों ने उसे बचाने के लिए पहुंचे।

बांदा। पूर्वांचल के  बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें दिन —प्रतिदिन बढती जा रही है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर लखनऊ जेल के जेलर और डिप्टी जेलर पर हमले के मामले में 19 अप्रैल को आरोप तय होंगे।

इस केस में मुख्तार के अलावा उसके कई साथी भी आरोपी बनाए गए हैं। इसमें से कुछ जमानत पर भी हैं। वहीं एक अन्य मामले में मुख्तार अंसारी की मंगलवार को मऊ की गैंगस्टर कोर्ट में पेशी होगी, पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी है। 

जेलर -उपजेलर पर बोला था हमला

मालूम हो कि 3 अप्रैल 2000 को लखनऊ जेल में मुख्तार अंसरी अपने कुछ साथियों के साथ एक बंदी चांद को पीट रहा था, तभी जेलर एसएन द्विवेदी डिप्टी जेलर बैजनाथ राम चौरसिया और कुछ बंदी रक्षकों ने उसे बचाने के लिए पहुंचे।

आरोप है कि मुख्तार और उसके साथियों ने जेलर, डिप्टी जेलर पर हमला बोल दिया। इसके बाद जेल का अलार्म बजाया गया। जेल स्टाफ पर पथराव करते हुए मुख्तार और उसके साथी वहां से भाग निकले, इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। 

पुलिस ने इस मामले में मुख्तार के अलावा यूसुफ चिश्ती, आलम, कल्लू पंडित और लाल जी यादव पर आरोपी बनाया था। युसूफ चिश्ती और आलम जेल में हैं। कल्लू पंडित, लालजी यादव जमानत पर हैं।

इस मामले में 3 अप्रैल 2000 को लखनऊ के जेलर एसएन द्विवेदी ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं फर्जी दस्तावेजों पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में मऊ की गैंगस्टर कोर्ट में मुख़्तार की मंगलवार को पेशी होगी। पेशी बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

मालूम हो कि मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद हो सकीं है। पंजाब पुलिस बार-बार यूपी पुलिस को खाली हाथ लौटा रही थी। 


संबंधित खबरें