वाराणसी में कोरोना संक्रमण रोकने आगे आए व्यापारी, बंद रखेंगे शनिवार-रविवार को दुकानें

टीम भारत दीप |

महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने अपने 60 सहयोगी संगठनों ने दी सहमति।
महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने अपने 60 सहयोगी संगठनों ने दी सहमति।

कमिश्नर ने सभी संगठनों से कोरोना से बचाव के लिए प्रतिष्ठानों को कुछ समय के लिए बंद करने विचार मांगे। ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। कमिश्नर से वार्ता के बाद तमाम व्यापारिक संगठनों ने एक स्वर में शनिवार एवं रविवार को संपूर्ण बंदी की बात रखी एवं सहमति भी दी।

वाराणसी। कोरोना वायरस की दूसरी लहर दिन-प्रतिदन घातक होती जा  रही है। कोरोंना संक्रमण दर रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही व्यापारियों ने भी गुरुवार को रात को कमिश्नर के साथ बैठक में फैसला लिया कि वह शनिवार और रविवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

 बता दें कि गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से महामारी को लेकर वार्ता की। कमिश्नर ने सभी संगठनों से कोरोना से बचाव के लिए प्रतिष्ठानों को कुछ समय के लिए बंद करने विचार मांगे।

कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। कमिश्नर से वार्ता के बाद तमाम व्यापारिक संगठनों ने एक स्वर में शनिवार एवं रविवार को संपूर्ण बंदी  की बात रखी एवं सहमति भी दी।

इन ​व्यापारी संगठनों ने दी सहमति

पुलिस कमिश्नर से ही टेलीफोनिक बात के बाद महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने अपने 60 सहयोगी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीयों से सप्ताह में दो दिन पूर्णतया बंदी का समर्थन मांगा।

इस पर दशाश्वमेध व्यापार मंडल, हथुआ मार्केट व्यवसायिक संघ, श्री व्यापार मंडल पांडेयपुर, वाराणसी सराफा एसोसिएशन, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, श्री व्यापार मंडल रामनगर, लोहा व्यापार मंडल मलदहिया, लहुराबीर व्यापार मंडल, मडूवाडीह व्यापार मंडल, वाराणसी फर्नीचर व्यापार मंडल, वाराणसी किराना व्यापार समिति, बड़ा गणेश लोहटिया व्यापार मंडल, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन, काशी रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन।

वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल, बंगाली टोला व्यापार मंडल, मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल, भोजूबीर व्यापार मंडल, सारनाथ व्यापार समिति, काशी इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन, वाराणसी टेंट व्यवसायी एसोसिएशन, जरी व्यापार मंडल, चेतगंज व्यवसायी समिति, काशी गल्ला फरिया संघ विशेश्वरगंज, वाराणसी पाइप थोक विक्रेता समिति, नदेसर धौसाबाद ऑटो पाट्स समिति, चेतगंज किराना व्यापार समिति।

चांदपुर उद्योग व्यापार मंडल, पूर्वांचल बिल्डर एसोसिएशन, वाराणसी फोटोग्राफर एसोसिएशन, मां जालपा देवी व्यापार समिति, बेलवा बाबा लमही व्यापार समिति, वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल, नई बाजार सारनाथ व्यापार समिति, बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बनारस होटल एसोसिएशन, वाराणसी बर्तन व्यवसाई समिति आदि प्रमुख संगठनों ने दो के लॉकडाउन पर अपनी पूर्ण सहमति दे दी।

व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर के साथ ही डीएम से निवदेशन किया है वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पूरे शहर को शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे से सोमवार प्रात: 6:00 बजे तक पूर्णतया लॉकडाउन लगाया  जाएं।

टेलीफोनिक वार्ता में प्रमुख रूप से सरंक्षक नारायण खेमका, महामंत्री अशोक जायसवाल, उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, राजेश भाटिया, अनुज डीडवानिया, राकेश जायसवाल, रवि सर्राफ, मनीष गुप्ता, राहुल मेहता, पंकज अग्रवाल, दिलीप तुलसियानी, सुरेश तुलस्यान, अजय जयसवाल (बबलू,), महेश्वर सिंह, भास्कर केसरी, रजनीश कनौजिया, कौशल तिवारी, अशोक कसेरा, शैलेश जायसवाल, भगवान दास जायसवाल आदि शामिल थे।

सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगी खाद्य पदार्थ की दुकानें

खाद्य व्यापार मंडल ने भी व्यापारियों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान,कल- कारखाने शनिवार व रविवार को बंद रखने का आह्वान किया है। मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी ने पदाधिकारियों व प्रमुख व्यापारियों के संग हुई आपात बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोडऩे के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा।

बैठक में मानता सिंह, संदीप बरनवाल, गौरव राठी, रवि धन्नानी, चरणजीत सिंह, विजय घण्ड़वानी, अनिल सोनकर, किशोर छावड़ा, आशीष अग्रवाल, विनोद मंगलानी आदि ने निर्णय लिया कि वीकेंड में दो दिन दुकानें बंद रहेंगी।व्यापारियों ने जिला प्रशासन की इच्छा के अनुरूप दुकानें स्वेच्छा से बंद रखने का निर्णय लिया। 


संबंधित खबरें