यूपी सीएम ने गिनाई उपलब्धियां, बोले साढ़े चार साल में हमने सुशासन देने की पूरी कोशिश की

टीम भारत दीप |

सरकार के प्रतिनिधि कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के सामने मौजूद होंगे।
सरकार के प्रतिनिधि कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के सामने मौजूद होंगे।

इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रेसवार्ता आयोजित करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के 4.5 कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। इस प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे, इसके लिए सरकार और संगठन के स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है।

लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सरकार के 4.5 साल के कामकाज का रिपोर्ट पेश की। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताईं, उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में हमने सुशासन देने की पूरी कोशिश की है।

सीएम ने कहा कि कहा कि पिछले साढ़े चार साल में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ है, यूपी में हर वर्ग के विकास के लिए काम किया गया है।मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। पार्टी सरकार के कामकाज के भरोसे चुनाव में उतरने की तैयारी में है।

इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रेसवार्ता आयोजित करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के 4.5 कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। इस प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे, इसके लिए सरकार और संगठन के स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी की योगी सरकार के 4.5 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए आयोजित होने वाली प्रेसवार्ता में भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, इसके लिए पार्टी की ओर जिन नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

उनमें केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी, डॉ संजीव कुमार बालियान, एसपी सिंह बघेल, सांसद संगम लाल गुप्ता, सांसद अरुण सागर, सांसद अजय कुमार मिश्र 'टेनी', सांसद प्रवीण निषाद, सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद वरुण गांधी, सांसद उपेंद्र रावत, सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सांसद संतोष कुमार गंगवार, सांसद चंद्रसेन जादौन, सांसद विजय दुबे और विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में होंगे, तो सांसद महेश शर्मा नोएडा प्रेसवार्ता आयोजित करेंगे, सांसद वरुण गांधी को पीलीभीत में सरकार के फैसलों को बताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम मुरादाबाद में पत्रकारों से रूबरू होंगे, साक्षी महाराज उन्नाव में सरकार की उपलब्धियां बताएंगे, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा में लोगों से रूबरू होंगे और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुज़फ़्फ़रनगर में संवाद करेंगे।


इसके साथ ही, पार्टी ने दूसरे नेताओं को जनता से संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच, योगी सरकार ने एक नया नारा भी दिया है, 'विकास की लहर, हर गांव-हर शहर, काम दमदार-योगी सरकार, माफिया चूर-भय दूर.' मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया पर सख्ती, कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के सामने मौजूद होंगे।

फैक्ट फाइल

  • केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं में से 44 योजनाओं में प्रदेश पहले स्थान पर है।
  •  एक करोड़ 56 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए।
  •  तीन करोड़ श्रमिकों को दो लाख रुपये की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी गई।
  •  प्रदेश के छह करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला।
  •  प्रदेश के 40 लाख गरीबों को राशन कार्ड दिया गया।
  •  किसानों के लिए कई सिंचाई योजनाओं को आगे बढ़ाया।
  • बंद चीनी मिलों को शुरू किया गया।
  •  गन्ना किसानों को सही भुगतान किया गया।
     

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें