यूपी चुनाव:माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता बेगम ने ओवैसी के टिकट को ठुकराया, नहीं किया नामांकन

टीम भारत दीप |

अतीक अहमद इन दिनों जेल में बंद है।
अतीक अहमद इन दिनों जेल में बंद है।

आपकों बता दें कि बीते दिनों उनकी पत्नी शाइस्ता बेगम शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ने को तैयार हुईं थी, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक उन्होंने नामांकन नहीं किया। दोपहर तक लोगों को उम्मीद थी कि शाइस्ता बेगम नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगी लेकिन वह नहीं पहुंचीं।

प्रयागराज। एक समय प्रयागराज के साथ ही पूर्वांचल में धाक जमाने वाले माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य को योगी सरकार ने पूरी तरह से तहस - नहस कर दिया है। कभी लगातार प्रयागराज पश्चिमी से पांच बार विधायक और एक बार फूलपुर से सांसद  रहे अतीक अहमद के परिवार से इस बार चुनावी मैदान में कोई नहीं है

हालांकि इस बार भी ओवैसी की पार्टी ने माफिया की पत्नी शाइस्ता बेगम को मैदान में उतारने की कोशिश की लेकिन शाइस्ता बेगम इसके लिए तैयार नहीं हुई। अतीक अहमद इन दिनों जेल में बंद है। आपकों बता दें कि बीते दिनों उनकी पत्नी शाइस्ता बेगम शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ने को तैयार हुईं थी,

लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक उन्होंने नामांकन नहीं किया। दोपहर तक लोगों को उम्मीद थी कि शाइस्ता बेगम नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगी लेकिन वह नहीं पहुंचीं।बता दें कि पिछले दिनों AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शाइस्ता बेगम को शहर पश्चिमी से अपना घोषित कर दिया था

शाइस्ता ने इसे स्वीकार भी कर लिया था। उसके बाद से शाइस्ता फिर से राजनीतिक प्लेटफार्म से बैकफुट पर चली गईं। पार्टी के लोग नामांकन के आखिरी दिन तक यह कयास लगाते रहे कि शायद वह नामांकन करें लेकिन शाइस्ता ने न तो कोई जवाब दिया और न ही चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी।

सपा की एक और सूची जारी

सपा ने मंगलवार शाम को 8 नामों की लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी ने बलरामपुर की तुलसीपुर सीट से मसूद आलम को टिकट दिया है। इसके अलावा, उतरौला से हसीब हसन, सिद्धार्थनगर के बांसी से अमर सिंह चौधरी, गोरखपुर से चौरी-चौरा से कैप्टन बृजेश चंद्र लाल, कुशीनगर की हाटा से रणविजय, चंदौली की चकिया सीट से जितेंद्र कुमार, भदोही के ज्ञानपुर से डॉ. विनोद कुमार बिंद और ओराई से अंजन सरोज को उतारा है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें