यूपी में पीस पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ पर लगा एनएसए, विवादित विज्ञापन देने पर कार्रवाई

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

डाॅ. अयूब खान
डाॅ. अयूब खान

अयूब को अखबार में विवादित विज्ञापन देने के मामले में एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पीस पार्टी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष डाॅ. अयूब खान पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। अयूब को अखबार में विवादित विज्ञापन देने के मामले में एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। 

सोमवार को गोरखपुर जिला प्रशासन ने डाॅ. अयूब खान पर रासुका लगाई। बता दें कि डाॅ. अयूब 2012 में संत कबीरनगर की खलीलाबाद सीट से विधायक चुने गए थे। उन पर खलीलाबाद की नर्सिंग छात्रा ने रेप का आरोप भी लगाया था। बाद में छात्रा की मौत हो गई। 

पीस पार्टी अक्सर अखबार में विज्ञापन के जरिए अपना प्रचार करती है। इस बार पार्टी की ओर से गोरखपुर में एक विवादित विज्ञापन दिया गया। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत अयूब को गिरफ्तार कर लिया था। 


संबंधित खबरें