सरकारी अस्पताल की वार्ड आया ने सीएमएस के ड्राइवर पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित सिविल अस्पताल का है। यहां अस्पताल की वार्ड आया ने आरोप लगाया है कि सीएमएस के ड्राइवर रेहान ने उनके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही मारपीट की है।
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक ओर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत् हैं तो वहीं दूसरी ओर महिला पर अपराध के मामले प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित सिविल अस्पताल का है।
यहां अस्पताल की वार्ड आया ने आरोप लगाया है कि सीएमएस के ड्राइवर रेहान ने उनके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही मारपीट की है। वार्ड आया ने सिविल अस्पताल के सीएमएस, निदेशक और हजरतगंज थाने में इसकी शिकायत करने की बात कही।
दरअसल वार्ड आया ने सिविल अस्पताल के सीएमएस के ड्राइवर रेहान पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार की देर रात वह अपने ड्यूटी पर थी तभी रेहान वहां पर आया और गंदे गंदे इशारे करने लगा, जिसका उसने विरोध किया था।
आरोप है कि सीएमएस के ड्राइवर ने गंदे-गंदे इशारे किए थे, जिस पर महिला ने उससे कहा कि ‘जाओ अपनी ड्यूटी करो, यहां मुझे परेशान मत करो’ जिस पर रेहान बोला कि ‘मैं नहीं जाऊंगा, तुम क्या करोगी’ इसके बाद रेहान मुझसे बहस करने लगा और मेरे साथ मारपीट भी की।
वार्ड आया का आरोप है कि इससे पहले भी रेहान कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है, लेकिन उसने हर बार नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन इस बार महिला ने इसकी शिकायत अस्पताल की मैडम से की है और पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है।