उत्तर प्रदेश के 153 रेलवे स्टेशन बनेंगे आदर्श रेलवे स्टेशन: अश्विनी वैष्णव

टीम भारत दीप |

21 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021—22 में आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने का लक्ष्य है।
21 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021—22 में आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने का लक्ष्य है।

आपकों बता दें कि बुधवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में उपेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण को लेकर सवाल पूछे थे, इसके जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार देश भर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में मौजूदा रेलगाड़ियों और प्लेटफॉर्म के आधुनिकीकरण की योजना बना रही है।

नई दिल्ली। यूपी के लिए बड़ी खबर लोकसभा से आई है। लोकसभा में दिए बयान के मुताबिक यूपी के 153 रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी। अगले साल तक उत्तर प्रदेश के 153 स्टेशन आदर्श रेलवे स्टेशन बनाए जाने की योजना है। 

आपकों बता दें कि बुधवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में उपेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण को लेकर सवाल पूछे थे, इसके जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार देश भर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में मौजूदा रेलगाड़ियों और प्लेटफॉर्म के आधुनिकीकरण की योजना बना रही है।

वहीं भारतीय रेलवे ने आदर्श स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 153 रेलवे स्टेशनों को चिहिृत किया है, इसमें से 131 स्टेशन विकसित किए जा चुके हैं, वहीं बाकी 21 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021—22 में आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने का लक्ष्य है।

आदर्श रेलवे स्टेशन में यह सुविधाएं

आदर्श रेलवे स्टेशन में यात्रियों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रतीक्षालय, कंप्यूटर आधारित अनाउंसमेंट, पे एंड यूस टॉयलेट, वाटर कूलर, उंची सतह वाले प्लेटफार्म, पैदल पुल समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर मुहैया कराए जाएंगे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें