रायबरेली में बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या, क्षेत्र में दहशत

टीम भारत दीप |

वहीं बेटे की मौत की सूचना मिलने पर परिजन कानपुर से निकल पड़े।
वहीं बेटे की मौत की सूचना मिलने पर परिजन कानपुर से निकल पड़े।

कानपुर के मूल निवासी विजय प्रकाश पाल डीह में स्थित बैंक आफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वह बुधवार सुबह तैयार होकर ड्यूटी करने जा रहे थे। मील एरिया क्षेत्र में मालिकमऊ के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में मालिकमऊ के निकट ड्यूटी पर जा रहे बैंक के शाखा प्रबंधक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। आनन—फानन शाखा प्रबंधक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं बैंक मैनेजर की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कानपुर के मूल निवासी विजय प्रकाश पाल डीह में स्थित बैंक आफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वह बुधवार सुबह तैयार होकर ड्यूटी करने जा रहे थे। मील एरिया क्षेत्र में मालिकमऊ के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

कई गोली लगने से विजय प्रकाश पाल खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़े, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए, आनन—फानन विजय प्रकाश पाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुचीं 

हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की. हालांकि अब तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है,

पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है। वहीं एसपी  श्लोक कुमार के अनुसार बैंक मैनेजर की हत्या हुई है, घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, पूरे घटना का जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा। वहीं बेटे की मौत की सूचना मिलने पर परिजन कानपुर से निकल पड़े।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें