बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का तीखा पलटवार- अगर बिना बकरा कटे मने बकरीद तो फिर दीवाली में नहीं होगी आतिशबाजी

उन्नाव सांसद एक बार फिर अपने तीखे बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए है। बिना पटाखों के दीवाली मनाये जाने वाले बवाल पर सांसद साक्षी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बोला कि अगर बिना बकरा कटे बकरीद मनाई जाये तो फिर बिना पटाखों के दीवाली भी मनाई जा सकती है।
उन्नाव। उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज हमेशा अपने तीखे बयानों के लिये सुर्खियों में बने रहते है। उन्नाव सांसद एक बार फिर अपने तीखे बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए है। बिना पटाखों के दीवाली मनाये जाने वाले बवाल पर सांसद साक्षी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बोला कि अगर बिना बकरा कटे बकरीद मनाई जाये तो फिर बिना पटाखों के दीवाली भी मनाई जा सकती है।
बता दें कि उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर सांसद साक्षी महाराज अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में बिना पटाखों के दीवाली मनाये जाने की खबर चल रही है और प्रदूषण को रोकने के लिये दीवाली में पटाखे न जलाने की सलाह दी जा रही है। इसी बात का फेसबुक में साक्षी महाराज ने अपने जवाब में लिखा है कि जिस दिन देश में बिना बकरे कटे बकरीद मनाई जाएगी, उसी दिन दीवाली भी बिना पटाखे जलाये मनाई जाएगी।
इसके आगे उन्होंने लिखा है कि अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो प्रदूषण को लेकर कोई भी अपना ज्यादा ज्ञान न दे। सांसद की ओर से फेसबुक पोस्ट पर किये गये कमेंट को उनके समर्थक जमकर लाइक कर रहे है। गौरतलब है कि बांगरमऊ उपचुनाव के दौरान सांसद ने जनसंपर्क किया था।
सांसद ने बताया कि उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर के सलाह के बाद कोविड की जांच कराई और उसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। उन्होंने आगे बताया कि अब वह डॉक्टरों की सलाह के बाद 15 दिनों के लिये होम आइसोलेशन में है और उन्होंने खुद के संपर्क में आये लोगो से कोविड की जांच कराने की अपील की है।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि शनिवार को उनके आवास पर सभी साथियों की कोरोना की जांच होगी।