वाराणसी: लैब में रखे सैंपल को नुकसान पहुंचाया, स्टाफ के साथ की गलत हरकत

टीम भारत दीप |

जांच में भी बाधा आई है।
जांच में भी बाधा आई है।

फ्लोर पर भर्ती एक मरीज के परिजन कमरा नंबर 103 में पहुंचे और किसी बात को लेकर डॉक्टरों से दुर्व्यवहार किया। 

वाराणसी।अभी कुछ दिन पहले ही वाराणसी से सटे जौनपुर ज़िले में करोना जांच कराने के बाद संक्रमितों के लातपा होने का मामला सामने आया था। अब वाराणसी में लैब में रखे सैंपल को नुकसान पहुंचाने की बात प्रकाश में आई है। आरोप वहां भर्ती एक मरीज़ के परिजनों पर लगाया गया है। 

बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी कॉम्प्लेक्स में कोरोना जांच कक्ष है। कॉम्पलेक्स के कमरा नम्बर 103 में ही कोरोना सैंपल लिया जाता है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे आईसोलेशन वार्ड में चौथे फ्लोर पर भर्ती एक मरीज के परिजन कमरा नंबर 103 में पहुंचे और किसी बात को लेकर डॉक्टरों से दुर्व्यवहार किया। 

इतना ही नहीं वहां तैनात पैरामेडिकल स्टाफ के साथ हाथपाई भी की गई। इसके बाद इसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक और फिर लंका थानाध्यक्ष को दी गई। अपनी शिकायत में वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जब मरीज के परिजनों को रोका गया तो वह मारपीट के लिए न केवल दौड़े बल्कि फ्रिज में और बाहर नमूने जो जांच के लिए रखे थे उसे उठाकर फेंक दिया। इस वजह से जांच में भी बाधा आई है।


संबंधित खबरें