बिठूर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर में डंपर ने मारी टक्कर, 2 की मौत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

संडीला परियर मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कला गांव के पास डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
संडीला परियर मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कला गांव के पास डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

र सीतापुर जिला के पिसावा थाना क्षेत्र के साहबनगर व रायपुर गांव से लगभग 60 लोग तीन ट्रैक्टर से कानपुर बिठूर दर्शन के लिए शनिवार सुबह निकले थे। दोपहर बाद सभी बिठूर से परिसर पहुंचे। रात लगभग करीब 12 बजे तीनों ट्रैक्टरों से श्रद्धालु घर के लिए निकले।

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां संडीला परियर मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र में डंपर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 15 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सभी को समुचित इलाज का भरोसा दिलाया।

बिठूर दर्शन करने  गए थे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार सीतापुर जिला के पिसावा थाना क्षेत्र के साहबनगर व रायपुर गांव से लगभग 60 लोग तीन ट्रैक्टर से कानपुर बिठूर दर्शन के लिए शनिवार सुबह निकले थे। दोपहर बाद सभी बिठूर से परिसर पहुंचे।

रात लगभग करीब 12 बजे तीनों ट्रैक्टरों से श्रद्धालु घर के लिए निकले। दो ट्रैक्टर आगे निकल गए, जबकि एक पीछे रह गया।संडीला परियर मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कला गांव के पास डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।

चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लगभग 17 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सीतापुर पिसावा थाना क्षेत्र के साहब नगर निवासी 60 वर्षीय भैयालाल समेत दो को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य का इलाज चल रहा है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे में यह हुए घायल

घायलों में सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र के साहब नगर निवासी विनोद 4 पुत्र कल्लू, गोलू 20 पुत्र अजय मिश्रा राहुल 16 पुत्र रामरतन, कल्लू 40 पुत्र विश्राम उत्तम शुक्ला 40 व इसी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी छेदीलाल 35 चेतराम 21 अंकित 20 सुरेंद्र 50 समेत अन्य शामिल हैं।

पीएम के बाद मृतकों का शव पहुंचा घर

हादसे में जान गवाने वाले दो मृतकों के शवों का रविवार को पीएम कराने के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर जब घर पहुंचे तो घर के बाहर भारी भीड लग गई। इसके बाद परिजनों अंतिम संस्कार कर दिया। 


संबंधित खबरें