उन्नाव: कुएं में गिरे चार वर्षीय नाती को बचाने उतरे नाना की भी मौत, मचा हड़कंप

टीम भारत दीप |

कुएं में जहरीली गैस होने से वह भी चपेट में आ गए-फोटो साभार अमर उजाला
कुएं में जहरीली गैस होने से वह भी चपेट में आ गए-फोटो साभार अमर उजाला

विनायक सोमवार शाम पांच बजे घर के बाहर खेल रहा। अचानक वह पास के कुएं में रखे पटरे पर चढ़ गया। पटरा सड़ा होने से वह कुएं में गिर गया। नाती को बचाने के लिए नाना नवलकिशोर आनन-फानन में कुएं में उतरे। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर पड़ोसी बचल्लू सिंह (55) रस्सी के सहारे कुएं में उतरे।

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में सोमवार शाम को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां ननिहाल आए बच्चे के कुएं में गिरने के बाद उसे बचाने के फेर में नाना की भी मौत हो गई। एक साथ नाती और नाना की मौत होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

मालूम हो कि उन्नाव के नवाबगंज में मां के साथ कुछ दिन पहले ननिहाल आया बच्चा सोमवार शाम को खेलते समय कुएं में गिर गया। नाती को बचाने के लिए कुएं में उतरे नाना की भी जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई। दोनों को बचाने उतरा पड़ोसी भी कुएं में फंस गया, लेकिन उसे किसी तरह बचाया गया। 

सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। पुरवा के मौजूदा व पूर्व विधायक के अलावा एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे। सहरावां गांव निवासी नवल किशोर सोनी (55) की गोसाईगंज लखनऊ निवासी बेटी मोनी 10 दिन पहले चार वर्षीय इकलौते बेटे विनायक के साथ मायके आई थी।

विनायक सोमवार शाम पांच बजे घर के बाहर खेल रहा। अचानक वह पास के कुएं में रखे पटरे पर चढ़ गया। पटरा सड़ा होने से वह कुएं में गिर गया। नाती को बचाने के लिए नाना नवलकिशोर आनन-फानन में कुएं में उतरे। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर पड़ोसी बचल्लू सिंह (55) रस्सी के सहारे कुएं में उतरे।

कुएं में जहरीली गैस होने से वह भी चपेट में आ गए। उसके चीखने पर ग्रामीणों ने बाहर खींच लिया। बेहोशी हालत में उसे जुनाबगंज स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहरीली गैस बचाव कार्य में लगी टीम के लिए बाधक बनी रही। ऑक्सीजन सिलिंडर भी मंगवाए गए।

लालटेन लेकर उतरा जवान

कुएं में डूबे नाना व नाती को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कुएं में सीढ़ी डालकर अग्निशमन जवान लालटेन लेकर नीचे उतरे। 20 फिट नीचे उतरने पर जब लालटेन के बुझ गई तो जहरीली गैस होने का पता चला।

इस पर जवान ऊपर आ गए। कुएं में जहरीली गैस होने से बचाव कार्य रोकना पड़ा। कुएं में गिरे नाना व नाती को बचाने में असफल रहे ग्रामीणों की नजर बचाव कार्य के लिए गांव पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल पर टिकी रहीं।

हालांकि चार घंटे कोशिश के बाद भी जहरीली गैस के चलते टीम सफल नहीं हो पाई। अग्निमशन अधिकारी शिवदरश प्रसाद ने कहा कि कुएं में हाईड्रोक्लोराइट गैस के होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि कुएं में पत्ते व कूड़ा सड़ने से यह गैस बनती है। इसके प्रभाव से लोगों की मौत हो जाती है। 


इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें