आगरा में पानी की बर्बादी की तो दर्ज होगी एफआईआर, काटनी पड़ सकती हैं जेल

टीम भारत दीप |

पानी की बर्बादी पर 24 घंटे का नोटिस जारी होगा।
पानी की बर्बादी पर 24 घंटे का नोटिस जारी होगा।

आपकों बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू और बुखार का प्रकोप है। चारो तरफ गंदगी है। सबमर्सिबल पंप से अंधाधुंध पानी बर्बाद किया जा रहा है। बुधवार को सीडीओ पिनाहट में निरीक्षण को पहुंचे तो उन्हें पानी की बर्बादी होती मिली। गांव की गलियों, नालियों में जलभराव मिला, इससे मच्छरों के पैदा होने के चांस बन रहे है। इसएि प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।

आगरा। आगरा जिला प्रशासन ने इस समय हो रही पानी की बेतहाशा पानी की बर्बादी रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है। पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा सकता है, उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

दिनभर सबमर्सिबल चलाकर लोग छोड़ देते है, पानी बेवजह नालियों में बहता रहता है। बुधवार से यह नई व्यवस्था 690 गांव में लागू हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए संचालकों के विरुद्ध नोटिस व एफआईआर दर्ज कराने के आदेश सभी प्रधानों व सचिवों को दिए हैं।

आपकों बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू और बुखार का प्रकोप है। चारो तरफ गंदगी है। सबमर्सिबल पंप से अंधाधुंध पानी बर्बाद किया जा रहा है। बुधवार को सीडीओ पिनाहट में निरीक्षण को पहुंचे तो उन्हें पानी की बर्बादी होती मिली। गांव की गलियों, नालियों में जलभराव मिला, इससे मच्छरों के पैदा होने के चांस बन रहे है। इसएि प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।

इनको दी गई जिम्मेदारी 

सीडीओ ए मनिकन्डन का कहना है कि सभी प्रधान व सचिव गुरुवार को गांव-गांव जाकर सबमर्सिबल पंप से फिजूल पानी की बर्बादी का सर्वे करेंगे। पानी की बर्बादी पर 24 घंटे का नोटिस जारी होगा। नोटिस के बावजूद सबमर्सिबल से पानी का दुरुपयोग होता मिला तो संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

 घरेलू व व्यावसायिक सभी सबमर्सिबल पंप पर व्यवस्था लागू होगी। पानी गलियों व सड़कों पर न बहे। इसके लिए मनरेगा के तहत गांव-गांव नि:शुल्क शॉक पिट के गड्ढे खोदे जाएंगे। जिन स्थानों पर जलभराव है वहां शॉक पिट से समस्या दूर की जाएगी।

बाह के बिजौली गांव में अधिकारियों को नालियों में गंदगी मिली। ग्रामीण सोबरन सिंह ने बताया कि चोरी की बिजली से एक सबमर्सिबल दिनभर चलती है। गली में पानी भर जाता है। विरोध करने पर दबंग लड़ने को आते हैं। इस संबंध में सीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें