चौथी अंगुली काट सोशल मीडिया पर छा गए नीतिश के जबरा फैन अंगुलीमाल, जाने उनके बारे में

टीम भारत दीप |

बिहार समाचार, नीतिश का फैन, सीएम बनने से खुश ,हर बार चढाता है अंगुली
बिहार समाचार, नीतिश का फैन, सीएम बनने से खुश ,हर बार चढाता है अंगुली

दक्षिण भारत की तरह उत्तर भारत के बिहार में ऐसी ​दीवानगी देखने को मिल रही है। यहां हाल ही में बिहार चुनाव के बाद मिली नीतिश कुमार को फिर से सीएम की कुर्सी मिल गई। इसके बाद उनके फैन ने अनिल शर्मा उफ अंगुलिमाल ने अपनी चौथी अंगुली काटकर जश्न मनाया।

बिहार। अभी तक दक्षिण भारत में नेताओं के लिए उनके समर्थकों की दीवानगी की खबरें आती थी कि फला नेता के समर्थकों ने मंत्री न बनाए जाने पर या हार होने पर खुदकुशी कर ली।

दक्षिण भारत की तरह उत्तर भारत के बिहार में ऐसी ​दीवानगी देखने को मिल रही है। यहां हाल ही में बिहार चुनाव के बाद मिली नीतिश कुमार को फिर से सीएम की कुर्सी मिल गई। इसके बाद उनके फैन ने अनिल शर्मा उफ अंगुलिमाल ने अपनी चौथी अंगुली काटकर जश्न मनाया। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैन 'अंगुलिमाल' के चर्चे इस समय खूब हो रहे है,क्योंकि उन्होंने अपने पसंदीदा नेता की जीत के बाद अपनी चौथी अंगुली कुर्बान कर दी।

16 नवंबर को नीतीश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उनके इस समर्थक ने अपने हाथ की चौथी उंगली खुद काटकर भगवान गौरेया बाबा को चढ़ा दी। बिहार के जहानाबाद जिले के अनिल शर्मा ऊर्फ अली बाबा ने 2005 में अपनी पहली उंगली काट कर गौरैया बाबा को चढ़ाई थी।

ये वो साल था जब नीतीश ने बहुमत के साथ बिहार में NDA की पहली सरकार बनाई थी।2010 में अनिल ने नीतीश की जीत पर अपने हाथ की दूसरी अंगुली  काट दी। इसके बाद 2015 में नीतीश ने जब महागठबंधन के साथ सरकार बनाई ।

तब भी अनिल शर्मा ने अपनी एक और यानि तीसरी उंगली काटकर गौरैया बाबा को अर्पित कर दी। इसके बाद इस 16 नवंबर को भी अनिल ने यही कियाअनिल शर्मा ऊर्फ अली बाबा नीतीश के इतने बड़े फैन हैं जिसकी उम्मीद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं होगी।

अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा का कहना है कि जब-जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठेंगे तब-तब वो अपनी एक एक अंगुली की बलि देते रहेंगे।हर तरफ लोग उनकी बातें कर रहे है।

हालांकि उनके आर्थिक स्थिति उनकी ठीक नहीं है, फिर भी वह अपने पसंदीदा नेता के लिए हर बार अपनी अंगुली की बलि देकर अपने देवता को खुश करते है।एक नेता के समर्थक की खुशी मनाने का अनोखा अंदाज शायद ही आपने कभी देखा हो। फिलहाल तो अनिल फिर से पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गए हैं।


संबंधित खबरें