खुशखबरी: दस दिसंबर से आठ जोड़ी ट्रेनों के जनरल में टिकट पर यात्रा कर सकेंगे लोग

टीम भारत दीप |

काउंटर या यूटीएस एप से यात्री अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं।
काउंटर या यूटीएस एप से यात्री अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं।

ऐसे भी तमाम ऐसे यात्री थे जो आरक्षण नहीं मिल पाने की वजह से साधारण कोच में सफर नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने साधारण कोच ने आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करने के साथ ही साधारण टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दी है।

बरेली। ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी हैं, अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों की जनरल बोगियों में यात्रा की स्वीकृति देनी शुरू कर दी।

इस क्रम में अभी फिलहाल जंक्शन से बनकर चलने वाली व रुकने वाली कुल आठ जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल टिकट में यात्रा की अनुमति दी गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 10 दिसंबर से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर साधारण श्रेणी कोच का टिकट जारी करने के साथ ही ट्रेनों में बिना आरक्षण की यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

आपकों बता दें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। जब कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य हुई तो ट्रेनों का संचालन पहले की तरह शुरू हुआ, लेकिन यात्रियों में कोरोना संक्रमण ना हो, इसे लेकर सभी ट्रेनों के साधारण कोच में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी गई। ट्रेनों में सिर्फ इतने ही यात्री सफर कर रहे थे जितनी की सीटें उपलब्ध थी।

ऐसे भी तमाम ऐसे यात्री थे जो आरक्षण नहीं मिल पाने की वजह से साधारण कोच में सफर नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने साधारण कोच ने आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करने के साथ ही साधारण टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दी है।

वहीं  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बरेली जंक्शन से बनकर चलने वाली व यहां रुकने वाली कुल आठ जोड़ी ट्रेनों में रेल बोर्ड ने जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति दी है। इसके लिए काउंटर या यूटीएस एप से यात्री अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं।

कोहरे के कारण निरस्त ट्रेनें भी शामिल

रेलवे प्रशासन द्वारा ऐसी ट्रेनों में भी सामान्य टिकट पर यात्रा की अनुमति दी गई है। जिन्हें बीते दिनों आशंकित कोहरे के कारण रद कर दिया गया था। बता दें कि बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली जिन आठ जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति मिली है

तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त किया गया है। 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14307/08 बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस, 14265/66 देहरादून जनता एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

  • 12231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्स
  • 12238-37 बेगमपुरा एक्सप्रेस
  • 14315-16 इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 14235-36 बरेली-वाराणसी-बरेली
  • 14307-08 बरेली-प्रयाग-बरेली
  • 14265-66 जनता एक्सप्रेस
  • 14207-08 पद्मावत एक्सप्रेस
  • 14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें