आराम दायक होगा सफर: दिसंबर तक गोरखपुर की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में लग जाएंगे एलएचबी कोच

टीम भारत दीप |

गोरखपुर स्थित वाशिंग पिट में ही इन ट्रेनों की मरम्मत भी होती है।
गोरखपुर स्थित वाशिंग पिट में ही इन ट्रेनों की मरम्मत भी होती है।

18 एक्सप्रेस ट्रेनों की रैक में एलएचबी कोच लग गए हैं तो पूर्वांचल, मौर्य और गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में लगाने की तैयारी तेज हो गई है। गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस में जून तक नए कोच लग जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। पूर्वांचल और गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस में लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है।

गोरखपुर।रेलवे रेल यात्रियों का सफर और आराम दायक बनाने के लिए गोरखपुर मंडल के सभी ट्रेनों एलएचबी कोच लगाने की तैयारी में है। दिसंबर 2022 तक पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय से बनकर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में नए आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लग जाएंगे, जिससे यात्रा के दौरान झटके नहीं लगेंगे। रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी

18 एक्सप्रेस ट्रेनों की रैक में एलएचबी कोच लग गए हैं तो पूर्वांचल, मौर्य और गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में लगाने की तैयारी तेज हो गई है। गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस में जून तक नए कोच लग जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है।

पूर्वांचल और गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस में लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में भी एलएचबी लगाने की संस्तुति मिल जाएगी। सिर्फ कोविड काल में ही आधा दर्जन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगे हैं।

यहां जान लें कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से कुल 21 एक्सप्रेस ट्रेनें बनकर चलती हैं। गोरखपुर स्थित वाशिंग पिट में ही इन ट्रेनों की मरम्मत भी होती है। यह सभी ट्रेनें चलने लगी हैं।

इन ट्रेनों की रेक में लगा है एलएचबी कोच

  • 15003/15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस।
  • 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस।
  • 15018/15017 दादर एक्सप्रेस।
  • 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस।
  • 12587/12588 अमरनाथ एक्सप्रेस।
  • 15029/12530 गोरखपुर-पुणे।
  • 15022/15021 शालीमार एक्सप्रेस।
  • 12597/1298 अंत्योदय एक्सप्रेस।
  • 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर
  • 15023-15024 गोरखपुर-यशवंतपुर
  • 15067/15068 गोरखपुर- बांद्रा
  • 12571/12572 हमसफर एक्सप्रेस
  • 12595/12596 हमसफर एक्सप्रेस
  • 12531/12532 इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 12511/12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस
  • 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद
  • 15057/15058 गोरखपुर-आनंदविहार
  • 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून

इन ट्रेनों में नहीं लगे हैं एलएचबी कोच

  • 15009/15008 गोरखपुर- मैलानी
  • 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता
  • 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता
  • 15052/15051 गोरखपुर-काेलकाता
  • 15028/15027 गोरखपुर-हटिया

एलएचबी कोचों की खूबियां

 

  • ज्यादा स्पेस और सीटें आरामदायक।
  • कोच में 72 की जगह 80 सीटों की व्यवस्था।
  • पारंपरिक कोच की तुलना में डेढ़ मीटर लंबा।
  • बड़ी खिड़किया और बायो टायलेट्स की सुविधा।
  • दुर्घटना में कोच एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते।
  • एंटी टेलीस्कोपिक सिस्टम, पटरी से नहीं उतरते कोच।
  • स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम के बने होते हैं कोच।
  • डिस्क ब्रेक सिस्टम की सुविधा, तत्काल लगता है ब्रेक।
  • नियंत्रित रहता है तापमान, आग से पूरी तरह सुरक्षित।
  • सफर में आवाज नहीं आती, नहीं लगते हैं झटके।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें