खुशखबरी: यूपी में रोडवेज कर्मियों को अब म‍िलेगा 17 फीसद डीए, 18,000 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

टीम भारत दीप |

परिवहन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता देने का शासनादेश जारी हुआ है।
परिवहन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता देने का शासनादेश जारी हुआ है।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र ने बताया कि प्रमुख सचिव परिवहन के साथ बीते 14 दिसंबर को इसकों लेकर बैठक हुई थी, इसके बाद 23 दिसंबर को कमेटी की बैठक में बकाया डीए का मुद्दा उठाया गया था। इससे परिवहन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता देने का शासनादेश जारी हुआ है।

लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों के 17 फीसदी बकाया महंगाई भत्ते पर मुहर लगा दी है। मालूम हो कि अभी तक रोडवेज कर्मियों को सिर्फ सात फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। शुक्रवार को इस आशय के आदेश परिवहन निगम प्रशासन को भेज दिए गए।

इसमें जुलाई 2021 से 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे प्रदेश भर के 18,000 नियमित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। उन्हें दो से छह हजार रुपये प्रतिमाह फायदा होगा। संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रहे नवदीप रिनवा और प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह के प्रयासों का आभार जताया।

​काफी समय से चल रही थी मांग

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र ने बताया कि प्रमुख सचिव परिवहन के साथ बीते 14 दिसंबर को इसकों लेकर बैठक हुई थी, इसके बाद 23 दिसंबर को कमेटी की बैठक में बकाया डीए का मुद्दा उठाया गया था। इससे परिवहन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता देने का शासनादेश जारी हुआ है।

फरवरी में वेतन के साथ मिलेगा दस फीसद डीए 

परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने शासन के आदेश के बाद शुक्रवार को सभी रोडवेज के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत जनवरी 2022 के वेतन में महंगाई भत्ता दस फीसद बढ़कर मिलेगा। साथ ही एरियर मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

इसमें निगम के सेवानिवृत पेंशनभोगी को भी डीए का लाभ होगा। जुलाई 2021 के पहले की अवधि का कोई भी एरियर नहीं मिलेगा। यही नहीं प्रबंध निदेशक रहे नवदीप रिनवा द्वारा दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों परिचालकों व दैनिक भोगी कर्मियों का नियमतीकरण, मृतक आश्रिताें की नियुक्ति का प्रस्ताव बोर्ड से पास कर भेजा जा चुका है।

जल्द ही इन पर भी शासन की मुहर लगने की उम्मीद है। वहीं सरकार के इस फैसले से रोडबेज कर्मचारियों में काफी खुशी देखी गई। कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताया।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें