गंगाघाट पर 'गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित' वाले पोस्टर लगाने वाले पर गिरी ​गाज

टीम भारत दीप |

जिन लोगों ने यह हरकत की है वह अब संगठन का हिस्सा नहीं हैं।
जिन लोगों ने यह हरकत की है वह अब संगठन का हिस्सा नहीं हैं।

मामला गरमाने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को गंगा घाट पर पोस्टर चिपकाने वालों को उनके पद से हटा दिया गया है। गुरुवार को विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने अस्सी से लेकर पंचगंगा घाट तक पोस्टर लगाए थे। पोस्टर में गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात कही गई थी।

वाराणसी। वाराणसी में मां गंगा घाटों के पर धार्मिक भेदभाव वाले पोस्टर चिपकाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घाट पर पोस्टर चिपकाने वालों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस मामले को लेकर देर रात तक काफी विचार-विमर्श हुआ।  शहर भर में विरोध के स्वर मुखर होने के बाद आनन-फानन में संगठन पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया।

पद से हटाए गए पदाधिकारी

मामला गरमाने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को गंगा घाट पर पोस्टर चिपकाने वालों को उनके पद से हटा दिया गया है। गुरुवार को विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने अस्सी से लेकर पंचगंगा घाट तक पोस्टर लगाए थे। पोस्टर में गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात कही गई थी।

इस मामले में जब विहिप के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने पूरे मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। एक पदाधिकारी ने कहा कि बिना किसी कार्यक्रम के इस तरह का आयोजन अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जिन लोगों ने यह हरकत की है वह अब संगठन का हिस्सा नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें