सोनभद्र में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से भिड़ी बोलेरो,दो की मौत, दो घायल

टीम भारत दीप |

हादसे के बाद चारों लोग काफी देर तक बोलेरो में ही फंसे रहे।
हादसे के बाद चारों लोग काफी देर तक बोलेरो में ही फंसे रहे।

रेणुकूट से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहे ट्रक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में बोलेरो के परखचे उड़ गए। हादसे में बोलेरो सवार विंढमगंज के कोल्हीनडूबा निवासी रामाशीष (54), झारखंड के नगर उटारी निवासी विनोद (50), बोलेरो चालक रघुनंदन (26) और उसका भतीजा हिमांशु (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सोनभद्र। यूपी के शक्तिनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सोनभद्र जिले के डाला रामलीला मैदान के पास शनिवार देर रात सड़क पर खड़ी गाय से टकराकर अनियंत्रित हुई बोलेरो ट्रक में टकरा गई।

इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो का क्षतिग्रस्त हो गई,घायलों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया।  हादसे की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को चोपन सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचें। 

हालत गंभीर होने के कारण दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से ट्रामा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया। डाला चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर के मुताबिक कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी भैयाराम विश्वकर्मा की पत्नी रतनी देवी के उपचार के लिए परिवार और रिश्तेदार बोलेरो से वाराणसी गए थे। 

अस्पताल से लौट रहे थे सभी

मालूम हो कि सभी लोग एक निजी अस्पताल से देर रात सभी लौट रहे थे। डाला रामलीला मैदान के पास रात्रि करीब साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार बोलेरो अचानक सड़क पर आई गाय से टकराकर बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी लेन में चली गई। 

रेणुकूट से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहे ट्रक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में बोलेरो के परखचे उड़ गए। हादसे में बोलेरो सवार विंढमगंज के कोल्हीनडूबा निवासी रामाशीष (54), झारखंड के नगर उटारी निवासी विनोद (50), बोलेरो चालक रघुनंदन (26) और उसका भतीजा हिमांशु (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वाहन में फंस गए थे घायल

हादसे के बाद चारों लोग काफी देर तक बोलेरो में ही फंसे रहे। टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। किसी तरह बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामाशीष और विनोद को मृत घोषित कर दिया। 

दोनों की ससुराल भैयाराम के यहां है। गंभीर रूप से घायल रघुनंदन और हिमांशु को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें