हिन्दी के मौन साधकों का सम्मान करेगी सरस्वती साधना परिषद, 38वां वार्षिकोत्सव व कवि सम्मेलन कल

टीम भारत दीप |

कवि सम्मेलन भी होगा।
कवि सम्मेलन भी होगा।

सम्मान समारोह में देश के विभिन्न जनपदों से कवि एवं सहित्यकार आ रहे हैं। इनमें आलोक भदौरिया ‘अर्श‘ शिकोहाबाद, डा. योगेश निर्भीक मथुरा, शमीम इटावी व डॉ. कृष्णकांत दुबे कन्नौज, डॉ. उपासना दीक्षित गाजियाबाद, ओम प्रकाश केशरी लखनऊ के नाम शामिल हैं।

मैनपुरी। मैनपुरी में हिंदी की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही सरस्वती साधना परिषद के 38वें वार्षिकोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 21 फरवरी को स्काउट गाइड भवन में होने जा रहे इस आयोजन में प्रमुख रूप से देशभर से आए हिंदी के साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा। कवि सम्मेलन भी होगा।

दोपहर 11 बजे मैनपुरी के देवी रोड स्थित स्काउट गाइड भवन होने जा रहे समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज मैनपुरी तेजप्रताप तिवारी होंगे। इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न जनपदों से कवि एवं सहित्यकार आ रहे हैं। इनमें आलोक भदौरिया ‘अर्श‘ शिकोहाबाद, डा. योगेश निर्भीक मथुरा, शमीम इटावी व डॉ. कृष्णकांत दुबे कन्नौज, डॉ. उपासना दीक्षित गाजियाबाद, ओम प्रकाश केशरी लखनऊ के नाम शामिल हैं। 

जनपद के चार कवि कृष्णबहादुर उपाध्याय, फसाहत अनवर, फरमान व शशिभूषण सिंह का भी सम्मान किया जाएगा। सरस्वती साधना परिषद के अध्यक्ष श्रीकृष्ण मिश्र और महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने सभी साहित्य प्रेमियों से इस सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है। 


संबंधित खबरें