कोविड-19: आगरा में 119, वाराणसी में 1520 तो पूरे प्रदेश में 15353 नए मामले आए सामने

टीम भारत दीप |

बेलनगंज निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या 181 हो चुकी है।
बेलनगंज निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या 181 हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 लोगों की मौत हुई। अब तक 9152 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई है। अब हर दिन मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 2.03 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

आगरा।कोरोना की वजह से दिन- प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे है। प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए राज्यपाल ने जहां आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।  

रविवार को आगरा में कोरोना संक्रमण से एक और मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 181 पर पहुंच चुकी है। वहीं अब तक के सर्वाधिक संक्रमित केस यानि 119 नए मामले सामने आए है। शनिवार को जहां 102 केस आने के बाद शहर में हड़कंप की स्थिति हो गई थी वहीं रविवार को 119 केस आने के बाद चिंता की लकीरें और गहरा चुकी हैं।

रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 119 नये केस दर्ज किये गए हैं। वहीं बेलनगंज निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या 181 हो चुकी है। वे आठ दिन से सांस की परेशानी से जूझ रहे थे। इधर पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक है और ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क तेज चल रहा है।

चुनाव प्रचार के दौरान लोग कोरोना से बचने की गाइड लाइन का खुला उल्लंघन कर रहे है। इसके दुष्‍परिणाम आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं। आगरा में अब कुल संक्रमित 11472 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 682 हो गए हैं।

मृतक संख्‍या 181 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10609 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार दोपहर तक 659622 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने की दर घटकर 92.48 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

वाराणसी में रविवार को मिले 1520 संक्रमित मिले

इसी तरह में 24 घंटे में 1520 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 29741 पहुंच गया है। रविवार को कुल 216 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे 215 और अस्पताल से एक मरीज को छुट्टी मिल गई है।

वाराणसी में अब तक कुल 19608 लोग होम आइसोलेशन में वहीं 3009 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं।  आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 6725 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 22617 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 399 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण से संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति का निधन

वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. अशोक कुमार कालिया का रविवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित हो गए थे।

संस्कृत विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. कालिया संस्कृत विश्वविद्यालय में वर्ष 2005 से वर्ष 2008 तक कुलपति रहे। उनके निधन पर कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने संस्कृत जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।

प्रदेश में  15353 नए मामले दर्ज

कोरोना से प्रदेश के कुल मामलाों की बात करे तो बीते 24 घंटे में 15,353 नए संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश में एक दिन में इतने केस मिलने का सारा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है।

राजधानी लखनऊ में तो हाल सबसे बुरा है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 लोगों की मौत हुई।

अब तक 9152 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई है। अब हर दिन मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 2.03 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.67 करोड़ लोगो की जांच हो चुकी है। 


संबंधित खबरें