मैनपुरी में बीएसए कार्यालय का कर्मी पॉजिटिव, जिले में अब भी 553 एक्टिव केस

टीम भारत दीप |

जिले में 198 एक्टिव जोन हैं।
जिले में 198 एक्टिव जोन हैं।

मंगलवार को मैनपुरी में कोरोना केस का आंकड़ा 2273 पर पहुंच गया। इसमें 1684 लोग ठीक हो चुके हैं। 553 अभी एक्टिव केस हैं।

मैनपुरी। मैनपुरी जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार को बीएसए कार्यालय का कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद बीएसए कार्यालय को बंद कर दिया गया है। 

मंगलवार को मैनपुरी में कोरोना केस  का आंकड़ा 2273 पर पहुंच गया। इसमें 1684 लोग ठीक हो चुके हैं। 553 अभी एक्टिव केस हैं। 36 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

मंगलवार को मैनपुरी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत परिचारक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। ऐसे में बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कार्यालय को बंद करने का आदेश दिया है। 

बीएसए ने बताया कि पॉजिटिव कर्मी नियमित रूप से कार्यालय आते रहे एवं 15 सितंबर को भी प्रातःकालीन शिफ्ट में उपस्थित रहे थे। ऐसे में वे कार्यालय के सभी कर्मियों के संपर्क में आये। 

बीएसए ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को स्वेच्छा से अपनी कोरोना जांच कराने को कहा है। मैनपुरी में मंगलवार तक कुल एक्टिव जोन 198 रहे।


संबंधित खबरें