मथुराः चौकी में घुसकर दरोगा से मारपीट, पांच के खिलाफ रिपोर्ट, पुलिस पर भी बदसलूकी का आरोप

टीम भारत दीप |

अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दरोगा से मारपीट का आरोपी किशनपाल एसएसपी के पास पहुंच गया। उसे राजनीतिक समर्थन बताया जा रहा है।

मथुरा। मथुरा के नौहझील में चौकी में घुसकर दरोगा से मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि परिवारीजनों पुलिस पर भी आरोप लगा रहे हैं। 

बताया गया है कि थाना नौहझील स्थित गांव मानागढ़ी निवासी पूर्व फौजी किशनपाल के पुत्र अनुज का उसकी पत्नी आरती के साथ विवाद चल रहा है। यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में आरती की शिकायत पर मंगलवार रात में पुलिस गांव मानागढ़ी स्थित किशनपाल के घर गई थी। 

आरोप है कि इसके बाद बुधवार को किशनपाल के परिवार के लोग चौकी आए और चौकी इंचार्ज उदयवीर मावी के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी। मारपीट में दरोगा घायल हैं, उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज उदयवीर मावी ने विनीत व अनुज पुत्रगण किशनपाल, सरिता व अनीता पुत्री किशनपाल व किशनपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर आरती पत्नी अनुज ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर दरोगा से मारपीट का आरोपी किशनपाल एसएसपी के पास पहुंच गया। उसे राजनीतिक समर्थन बताया जा रहा है। 

यहां उसने शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके छोटे पुत्र अनुज और उसकी पत्नी आरती के बीच चल रहा विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके वह आज जबरन अपने भाई के साथ हमारे घर आ गई थी। जिसके बाद विवाद हुआ और चौकी से पुलिसकर्मी हमारे घर आ गए। चौकी की पुलिस इस मामले में जबरन हमें फंसाना चाहती है।


संबंधित खबरें