खाकी की दबंगई: घूसखोर पुलिस का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, घरवालों के साथ पुलिस ने कर डाला ये कांड

टीम भारत दीप |

पीड़ित के परिजन सदर भाजपा विधायक विपिन वर्मा के आवास पर जा पहुंचे और पुलिसिया उत्पीड़न की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई।
पीड़ित के परिजन सदर भाजपा विधायक विपिन वर्मा के आवास पर जा पहुंचे और पुलिसिया उत्पीड़न की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई।

‘एक तो चोरी, उस पर से सीना जोरी !’ इसी कहावत को चरितार्थ करती यूपी पुलिस की नई करतूत सामने आई है। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से आई इस खबर के मुताबिक यहां यूपी पुलिस की घूसखोरी का वीडियों बनाना एक परिवार पर आफत बनकर टूट पड़ा।

एटा। ‘एक तो चोरी, उस पर से सीना जोरी !’ इसी कहावत को चरितार्थ करती यूपी पुलिस की नई करतूत सामने आई है। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से आई इस खबर के मुताबिक यहां यूपी पुलिस की घूसखोरी का वीडियों बनाना एक परिवार पर आफत बनकर टूट पड़ा।

दरअसल यहां के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जी टी रोड स्थित सैनिक पड़ाव के सामने हथठेले पर लगी जूते चप्पल की दुकान को पुलिस वालों ने सिर्फ इस लिए पलट कर मारपीट की क्योंकि उसकी भाभी ने कुछ दिनों पूर्व कोतवाली नगर में तैनात पुलिसकर्मी अशोक कुमार की रिश्वत लेते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दी गयी थी।

मामले में उक्त रिश्वतखोर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होने से कोतवाली नगर के पुलिसकर्मी बौखला गये और अपने रिश्वतखोर साथी को बचाने के लिए शिकायत वापस करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पुलिसकर्मियों द्वारा एफिडेविड बनाने को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों पर काफी दबाव बनाया, जब शिकायतकर्ता का देवर हिंदू नगर निवासी शिवकुमार पुत्र भगवान सिंह नहीं माना तो पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता के छोटे भाई को सरेआम जमकर पीटा और कहा पुलिस की शिकायत करोगे तो कौन बचायेगा कह कर इतना मारा कि वह बेहोश हो गया उसे यहां के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस मामले में पीड़ित के परिजन सदर भाजपा विधायक विपिन वर्मा के आवास पर जा पहुंचे और पुलिसिया उत्पीड़न की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। विधायक ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह से घटना की जानकारी कर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की बात कही तथा साथ ही घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी कर सच्चाई जानी और परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही।


संबंधित खबरें