एटा की बैंक आॅफ बड़ौदा में लगी भीषण आग, कंप्यूटर, फर्नीचर जलकर राख

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

आग लगने की खबर पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं।
आग लगने की खबर पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं।

एटा के कोतवाली क्षेत्र स्थित ठंडी सड़क पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है। माह के दूसरे शनिवार को अवकाश होने के कारण शाखा में ताला लगा था।

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में बैंक आॅफ बड़ौदा की एक शाखा में भीषण आग लग गई। इससे बैंक में रखे कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बताया गया है कि एटा के कोतवाली क्षेत्र स्थित ठंडी सड़क पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है। माह के दूसरे शनिवार को अवकाश होने के कारण शाखा में ताला लगा था। इसी दौरान लोगों ने फायर अलार्म बजने की आवाज सुनी। दौड़कर देखा तो बैंक के अंदर से धुंआ उठ रहा था। 

देखें वीडियो

आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। आग लगने की खबर पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं। आग का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस छानबीन में लगी है। 

आग लगने से बैंक के कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर राख हो गए। सूचना पर बैंक के अधिकारी भी पहुंच गए थे। आगे कार्यवाही जारी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 


संबंधित खबरें