पीएम ने कहा, आंख उठाने वालों को मिला करारा जवाब, बोले वो शब्द मेरे कानों में गूंज रहे हैं

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

फाइल फोटो
फाइल फोटो

भारत मित्रता निभाना के साथ—साथ आँख में आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में चीन नाम लिए बिना ही उस पर हमला बोला। कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाने वालों को करारा जवाब दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि भारत अपनी मान पर आँच नहीं आने देगा। 

पीएम ने कहा, 'हमारे सैनिकों ने दिखा दिया है। अपने वीर सपूतों के बलिदान पर उनके परिवारों का जो जज्बा है वही तो हमारी ताक़त है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आँख में आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वो कभी भी माँ भारती के गौरव पर आँच नहीं आने देंगे।'

हर चुनौती से देश निपट रहा है
मोदी ने कहा कि तमाम तरह के संकट के बीच पड़ोसी देशों की ओर से जो कुछ हो रहा है उससे भी देश निपट रहा है। मोदी ने कहा, '' भारत नई उड़ान भरेगा। मुझे इस देश के लोगों पर भरोसा है। भारत ने जिस तरह मुश्किल वक़्त में दुनिया को मदद की उससे भारत की भूमिका को स्वीकार किया है।''

शहीदों के शौर्य को देश ने किया नमन

मोदी ने कहा, ''लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है। उनके सामने नतमस्तक है। इन साथियों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय इन्हें खोने का दर्द अनुभव कर रहा है। अपने वीर सपूतों के बलिदान पर उनके परिजनों में जो गर्व की भावना है, देश के लिए जो जज्बा है- यही तो देश की ताक़त है।'

वो शब्द मेरे कानों में गूंज रहे हैं
पीएम मोदी ने एलएसी पर चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में मारे गए 20 सैनिकों को लेकर कहा, ''जिनके बेटे शहीद हुए हैं, वो माता-पिता, अपने दूसरे बेटों को भी, घर के दूसरे बच्चों को भी, सेना में भेजने की बात कर रहे हैं। बिहार के रहने वाले शहीद कुंदन कुमार के पिताजी के शब्द तो कानों में गूंज रहे हैं। वो कह रहे थे कि अपने पोतों को भी देश की रक्षा के लिए सेना में भेजेंगे। यही हौसला देश के हर शहीद परिवारों का है। वास्तव में इन परिजनों का त्याग पूजनीय है।


संबंधित खबरें