पूर्वांचल का रण: कुल 613 उम्मीदवार मैदान में, जौनपुर सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी

टीम भारत दीप |

ज्ञानपुर सीट पर सबसे अधिक तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।
ज्ञानपुर सीट पर सबसे अधिक तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।

पूर्वांचल को सत्ता की चाभी सौंपने वाला क्षेत्र कहा जाता है। पूर्वांचल की कुल 54 सीटों की तस्वीर साफ हो गई है। कुल 28 नामांकन वापस हुए हैं। इस चरण के लिए कुल 868 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जांच में 227 पर्चे खारिज हो चुके हैं। अब मैदान में कुल 613 उम्मीदवार हैं।

लखनऊ ।यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरण के मतदान हो चुके है। अब बाकी चरणों के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही है। इसी के साथ अंतिम चरण के लिए गोटियां पूरी तरह से बिछ चुकी है। सातवां चरण पूर्वांचल में होगा। पूर्वांचल को सत्ता की चाभी सौंपने वाला क्षेत्र कहा जाता है।

 पूर्वांचल की कुल 54 सीटों की तस्वीर साफ हो गई है। कुल 28 नामांकन वापस हुए हैं। इस चरण के लिए कुल 868 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जांच में 227 पर्चे खारिज हो चुके हैं। अब मैदान में कुल 613 उम्मीदवार हैं। अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। 

जौनपुर सीट पर 25 प्रत्याशी

सातवें चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी जौनपुर जिले की जौनपुर सीट पर 25 हैं, जबकि वाराणसी जिले की पिन्ड्रा व शिवपुर में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी मैदान में हैं। सोनभद्र जिले की राबर्टसगंज व भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट पर सबसे अधिक तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।

इस तरह है प्रत्याशियों की सूची

नामांकन पत्रों की वापसी के बाद अब आजमगढ़ जिले के अतरौलिया में 10, गोपालपुर में 11, सगड़ी में 14, मुबारकपुर में 13, आजमगढ़ में नौ, निजामाबाद में 13, फूलपुर पवई में 12, दीदारगंज में 14, लालगंज में 10, मेहनगर में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।

भदोही जिले के भदोही में 12, ज्ञानपुर में नौ, औराई में सात प्रत्याशी रह गए हैं। चंदौली जिले के मुगलसराय में 13, सकलडीहा में नौ, सैयदराजा में 11, चकिया में 10 प्रत्याशी बचे हैं। गाजीपुर जिले के जखनियां में 15, सैदपुर में 10, गाजीपुर में 19, जंगीपुर व जहूराबाद में 13-13, मोहम्मदाबाद में 10 व जमानिया में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जौनपुर की यह तस्वीर

जौनपुर जिले के बदलापुर में 14, शाहगंज में 13, जौनपुर में 25, मल्हनी में 12, मुंगराबादशाहपुर में 15, मछलीशहर में 10, मड़ियाहू में 12, जफराबाद व केराकत में 10-10 प्रत्याशी रह गए हैं। मऊ जिले के मधुबन में 12, घोसी में 11, मोहम्मदाबाद गोहना में आठ, मऊ में 13, मीरजापुर जिले के छानबे में आठ, मीरजापुर व मझवां में 14-14, चुनार में 10, मडि़हान में 14, सोनभद्र के घोरावल में 12, राबर्टसगंज में 10, ओबरा में आठ व दुद्धी में 10 प्रत्याशी शेष हैं। 

इसी प्रकार वाराणसी जिले की पिन्ड्रा में छह, अजगरा में 11, शिवपुर में छह, रोहनिया में 10, वाराणसी उत्तर में सात, वाराणसी दक्षिण में 11, वाराणसी कैंट में नौ व सेवापुरी में 10 प्रत्याशी नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें