लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी, आरबीआई ने दीं कई सहूलियत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

इससे बेरोजगारी की समस्या से भी निजात मिलेगी।
इससे बेरोजगारी की समस्या से भी निजात मिलेगी।

आरबीआई ने अपने नए दिशा-निर्देशों में प्रायोरिटी सेक्टर लैंडिंग को प्राथमिकता दी है। इससे स्टार्टअप के लिए लोन लेने की योजना बना रहे लोगों को काफी फायदा होगा।

व्यापार डेस्क। कोरोना वायरस के कारण रोजगार जाने या व्यापार में मंदी से अधिकतर लोग परेशान हैं। फिलहाल नौकरियों के लिए डिमांड न देखकर लोग स्वयं के बिजनेस की ओर अधिक ध्यान दे रहे है। ऐसे में आरबीआई ने लोन के नियमों में बदलाव किया है, जिससे लोगों को आसानी हो। 

आरबीआई ने अपने नए दिशा-निर्देशों में प्रायोरिटी सेक्टर लैंडिंग को प्राथमिकता दी है। इससे स्टार्टअप के लिए लोन लेने की योजना बना रहे लोगों को काफी फायदा होगा। 

नए नियमों के तहत रिजर्व बैंक ने 50 करोड़ रुपये तक के स्टार्टअप, किसानों को सोलर प्लांट्स लगाने और कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स के लिए प्रायोरिटी सेक्टर के तहत लोन देने को कहा है। निश्चित ही इससे छोटे किसानों को फायदा होगा। 

वहीं रिजर्व बैंक ने प्रायोरिटी सेक्टर के तहत लोन देने में क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने की कोशिश की है। जिन जिलों में प्रायोरिटी सेक्टर के तहत दिए जाने वाले कर्ज का फ्लो कम है, उन्हें इस बार वरीयता दी जाएगी। 
  
आरबीआई का कहना है कि इस पहल से नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य विनिर्माण क्षेत्र में क्रेडिट फ्लो बढ़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि नवीकरणीय ऊर्जा और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लोन की सीमा को दोगुना तक बढ़ाया गया है। केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि इससे बेरोजगारी की समस्या से भी निजात मिलेगी। 


संबंधित खबरें