पीएमसी बैंक घोटाले में संजय राउत की पत्नी वर्षा से मंगलवार को होगी पूछताछ

टीम भारत दीप |

रायटर एंटरटेनमेंट एलएलपी नाम की फर्म ने ही 2019 में बॉलीवुड 'ठाकरे' फिल्म बनाई थी।
रायटर एंटरटेनमेंट एलएलपी नाम की फर्म ने ही 2019 में बॉलीवुड 'ठाकरे' फिल्म बनाई थी।

इडी की ओर से बताया ​गया कि वर्षा राउत को दिए गए लोन का कनेक्शन कहीं न कहीं पीएमसी घोटाले से जुड़ा है। इडी के दावे पर राउत के परिवार ने जवाब देते हुए कहा है कि ये पैसा 10 साल पहले लिया गया था और इसके संबंध में बाकायदा आयकर रिटर्न भी दिखाया गया है।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बहुचर्चित पीएमसी बैंक घोटाले में  मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवा को शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पहली बार पूछताछ करेगी।

मालूम हो कि इडी की तरफ से उन्हें अब तक 4 बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन हर बार व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर वे पूछताछ से छूट ले चुकी हैं। सूत्रों की माने तो वर्षा से 55 लाख की लेनदेन को लेकर 55 सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई है। अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को वर्षा राउत से ये सवाल पूछेगी।

जानकारी के अनुसार इडी की ओर से बताया ​गया कि वर्षा राउत को दिए गए लोन का कनेक्शन कहीं न कहीं पीएमसी घोटाले से जुड़ा है। इडी के दावे पर राउत के परिवार ने जवाब देते हुए कहा है कि ये पैसा 10 साल पहले लिया गया था और इसके संबंध में बाकायदा आयकर रिटर्न भी दिखाया गया है।

चार फर्मों में पार्टनर ​है वर्षा राउत 

राउत परिवार भांडुप की फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित अपने मैत्री बंगले में रहता है। संजय राउत की ओर से दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, 2014-15 में वर्षा राउत की आय 13,15,254 रुपये थी।

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्षा राउत चार फर्मों, रायटर एंटरटेनमेंट एसएलपी, सनातन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धांत सिस्कोन प्राइवेट लिमिटेड और अवनी कंस्ट्रक्शन की पार्टनर हैं।

रायटर एंटरटेनमेंट एलएलपी नाम की फर्म ने ही 2019 में बॉलीवुड 'ठाकरे' फिल्म बनाई थी। वर्षा राउत अपने पति संजय राउत और बेटियों पूर्वांशी और विदिता के साथ इस फर्म में भागीदार हैं।

सांसद संजय राउत की वर्ष 1993 में वर्षा से शादी हुई थी। वर्षा राउत मुंबई के भांडूप के एक स्कूल में टीचर हैं। राजनीतिक सुर्खियों से दूर रहने वाली वर्षा राउत फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करती हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आई ‘ठाकरे’ थी।

यह है पीएमसी बैंक घोटाला

पीएमसी बैंक में फर्जी खातों के जरिए एक डेवलपर को 6500 करोड़ रुपये का कर्ज देने की बात रिजर्व बैंक की पकड़ 2019 आई थी। रिजर्व बैंक ने सिंतबर 2019 में कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे।

पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ्तार किया था। पीएमसी बैंक को डुबाने में जो 44 एकाउंट्स अहम थे, उनमें से 10 खाते एचडीआईएल के थे।


संबंधित खबरें