सुब्रह्मण्यम स्वामी बोले- गुलाम कश्मीर में मंदिर भी भारत सरकार अपने नियंत्रण में लेगी

टीम भारत दीप |

अब्दुल सलाम ने कहा कि मैं यहां अपने कश्मीरी भाइयों को मुबारक कहने आया हूं।
अब्दुल सलाम ने कहा कि मैं यहां अपने कश्मीरी भाइयों को मुबारक कहने आया हूं।

जिस तरह आज यहां पूजा हो रही है, उसी तरह गुलाम कश्मीर में शंकराचार्य द्वारा स्थापित मंदिर भी भारत सरकार अपने नियंत्रण में लेगी। सुब्रह्मण्यम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को अपने घर लौटना है, यह उनका हक है। उनके साथ दोबारा वैसा न हो जो 1989-90 के दौरान हुआ, यह सुनिश्चित करना सरकार और स्थानीय मुस्लिम समुदाय का भी कर्तव्य है।

श्रीनगर। राज्यसभा के सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी भी अपने घर वालों के साथ नवरेह मनाने कश्मीर पहुंचे थे। उन्होंने भी शिला स्वरूप में विराजमान मां शारिक की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया।

सुब्रह्मण्यम ने पूजा में भाग लेने के बाद कहा कि कश्मीर में बंद पड़े सभी मंदिरों के किवाड़ खुलने चाहिए। कुछ लोगों ने यहां कश्मीरी पंडितों का नरसंहार कर उन्हें पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया है, लेकिन आतंक का वह युग समाप्त हो गया है।

जिस तरह आज यहां पूजा हो रही है, उसी तरह गुलाम कश्मीर में शंकराचार्य द्वारा स्थापित मंदिर भी भारत सरकार अपने नियंत्रण में लेगी। सुब्रह्मण्यम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को अपने घर लौटना है, यह उनका हक है। उनके साथ दोबारा वैसा न हो जो 1989-90 के दौरान हुआ, यह सुनिश्चित करना सरकार और स्थानीय मुस्लिम समुदाय का भी कर्तव्य है।

मुस्लिमों ने भी दी बधाई 

हारि पर्वत पर नवरेह पूजा के बाद शेरे कश्मीर पार्क में नवरेह मिलन में  उत्साह पूर्वक मनाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में कश्मीरी मुस्लिम, सिख और अन्य समुदाय के लोग इसका हिस्सा बने। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कश्मीरी पंडित भी नवरेह मिलन के बहाने अपने पुराने दोस्तों को तलाशते, उनके बारे में पूछते नजर आए।

इस अवसर पर स्थानीय मुस्लिमों ने कश्मीरी पंडितों को बेखौफ होकर कश्मीर में लौटने के लिए प्रेरित किया। वहां मौजूद अब्दुल सलाम ने कहा कि मैं यहां अपने कश्मीरी भाइयों को मुबारक कहने आया हूं। दुआ करता हूं कि यह सुबह बनी रही। वहीं मोहित रैना ने कहा, आप खुद देखें कि हमारे कितने मुस्लिम भाई हमारी पूजा में हमारे साथ शामिल हो रहे हैं। यह हमें कश्मीर में हमारी वापसी की उम्मीद बंधा रहा है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें