बैंक के लाॅकर में रखे 2 लाख के नोटों को खा गई दीमक, वापसी की गुहार लगा रहा ग्राहक

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

उन रूपयों में दीमक लगी हुई थी।
उन रूपयों में दीमक लगी हुई थी।

यहां के खाताधारक रेहान कुतुबुद्दीन देशरवाल का कहना है कि उन्होंने बैंक के लाॅकर में अपने 2.20 लाख रूपये लपेटकर रख दिए थे।

वडोदरा (गुजरात)। बैंक में रखे कैश को अगर आप सेफ मान रहे हैं तो ये आपकी भूल हो सकती है। गुजरात के वडोदरा में एक शख्स के 2 लाख रूपयों को दीमक खा गई। उसने यह रूपये अपने बैंक लाॅकर में रख दिए थे। 

मामला गुजरात के वडोदरा स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की प्रताप नगर शाखा का है। यहां के खाताधारक रेहान कुतुबुद्दीन देशरवाल का कहना है कि उन्होंने बैंक के लाॅकर में अपने 2.20 लाख रूपये लपेटकर रख दिए थे। 

बीते माह जब उसने अपने लाॅकर को खोलकर देखा तो उन रूपयों में दीमक लगी हुई थी। खाताधारक ने बैंक में इसकी शिकायत करते हुए बैंक से रूपये वापस करने की मांग की है। हालांकि बैंककर्मियों का कहना है कि यह अपने आप में पहली तरह का मामला है। 


संबंधित खबरें