बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की यह विशेष योजना, जानिए- इसके फायदे

टीम भारत दीप |

ग्राहकों को अपने खाते में लेनदेन संबंधी गतिविधियों से रूबरू कराना भी है।
ग्राहकों को अपने खाते में लेनदेन संबंधी गतिविधियों से रूबरू कराना भी है।

बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख सर्वेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में कार्य करते हुए बैंक की योजना है कि 18, 19 व 21 फरवरी को देश भर में एसएमएस लागिन दिवस के माध्यम से अधिक से अधिक ग्राहकों को इस सुविधा से जोड़ा जाए।

गोरखपुर। ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंके समय-समय पर अनेक योजनाएं लेकर आती है। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अब ग्राहकों को उनकी सहायता के लिए बैंक खाते में लेनदेन की जानकारी उनकी पसंदीदा भाषा में देगा।

इसके प्रचार-प्रसार के लिए बैंक द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (21 फरवरी) पर अपनी शाखाओं में तीन दिवसीय एसएमएस लागिंन दिवस का आयोजन कर रहा है। बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा के विकल्प का चयन कर ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में एसएमएस प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए ग्राहकों को बैंक में दर्ज अपने मोबाइल से 8422009988 नंबर पर भेजना होगा।

बैंकिंग सेवाओं को सरल बनाना लक्ष्य

बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख सर्वेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में कार्य करते हुए बैंक की योजना है कि 18, 19 व 21 फरवरी को देश भर में एसएमएस लागिन दिवस के माध्यम से अधिक से अधिक ग्राहकों को इस सुविधा से जोड़ा जाए।

वर्तमान में बैंक आफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को अंग्रेजी समेत 12 भारतीय भाषाओं में लेनदेन संबधी एसएमएस की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके। बैंक की इस पहल का लक्ष्य न केवल बैंकिंग सेवाओं को सरल एवं पारदर्शी बनाना है बल्कि ग्राहकों को अपने खाते में लेनदेन संबंधी गतिविधियों से रूबरू कराना भी है।

एक और सुविधा शुरू

मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने कांटेक्टलेस यानी बगैर किसी संपर्क के भुगतान करने की एक नई सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत बाब व‌र्ल्ड वेव नाम के तहत पहने जाने वाले कई ऐसे उत्पाद लांच करने की तैयारी है जिसे भुगतान के लिए पीओएस (प्वाइंट आफ सेल्स-कार्ड स्वैप की जाने वाली मशीन) के सामने सिर्फ दिखाना भर होगा।

ये उत्पाद अंगूठी, लाकेट या घड़ियां हो सकती हैं। सबसे पहले बैंक ने इस सुविधा वाली घड़ियां लांच करने का फैसला किया है जिसे बैंक जनवरी, 2022 में अपने ग्राहकों के लिए पेश करेगा। ये घड़ियां स्पो‌र्ट्स सेग्मेंट की होंगी, जिससे स्वास्थ से जुड़ी कई सूचनाएं भी ग्राहकों को मिलेंगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा फिनटेस को कितना महत्व दे रहा है इसके बारे में बैंक के चीफ डिजिटल आफिसर अखिल हांडा ने बताया कि उनके बैंक की मोबाइल बैंक एप्लीकेशन बाब व‌र्ल्ड ही आने वाले दिनों में प्रमुख बैंक बन सकता है।

अगस्त, 2021 में इस एप को लांच किया गया और अभी तक इसके 1.45 करोड़ ऐसे ग्राहक हो गए हैं जो इसका लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। बैंक 50 फिनटेक कंपनियों के साथ अलग-अलग स्तर पर सहयोग और साझेदारी स्थापित कर रहा है। पहनने वाले उपकरणों से भुगतान करने की सुविधा मिलने के बाद बैंक शाखा या एटीएम जाने वालों की तादाद में और तेजी से कमी होगी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें