यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में 99.52 फीसदी तो इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

इस फॉर्मूले को आधार बनाकर बोर्ड ने जारी किए नतीजे।
इस फॉर्मूले को आधार बनाकर बोर्ड ने जारी किए नतीजे।

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 29,96,031 और इंटरमीडिएट में 26,10,247 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमे से दसवीं के छात्र 99.52% और छात्राएं 99.55% पास हुए है। बताया गया​ कि हाईस्कूल में 8080 छात्र और 5935 छात्राएं फेल हुई है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में छात्र 97.47% और छात्राएं 98.4% पास हुई हैं।

लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसी के साथ ही बोर्ड के छात्रों का नतीजों को लेकर इंतेजार भी खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि इस बार के यूपी बोर्ड 2021 के परिणाम में करीब सभी छात्र पास हो गए हैं। बोर्ड के मुताबिक हाईस्कूल में 99.52% फीसद बच्चे पास हुए है। वहीं इंटरमीडिएट में 97.88% प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है।

गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 29,96,031 और इंटरमीडिएट में 26,10,247 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमे से दसवीं के छात्र 99.52% फीसद और छात्राएं 99.55% प्रतिशत पास हुए है। बताया गया​ कि हाईस्कूल में 8080 छात्र और 5935 छात्राएं फेल हुई है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में छात्र 97.47% प्रतिशत और छात्राएं 98.4% फीसद पास हुई है।

साथ ही बारहवीं में फेल होने वाले छात्रों की संख्या 37,328 तो छात्राओं की संख्या 18,227 है। दरअसल यूपी सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया था। परीक्षाओं को रद्द करने के बाद सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया। साथ ही उनके नतीजे निकालने के लिए बोर्ड ने फॉर्मूला तैयार किया। जिसके आधार पर ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

इस फॉर्मूले को आधार बनाकर बोर्ड ने जारी किए नतीजे
बताया गया कि इंटरमीडिएट के नतीजे हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10% नंबरों को जोड़कर रिजल्ट बनाया गया है। वहीं हाईस्कूल के परिणाम के लिए कक्षा 9वीं के 50% और 10वीं में प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर पास करने की गाइडलाइन तैयार की है। 

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम
upmsp.edu.in और upresults.nic.in

ऐसे देखे यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर जारी हो गया है। बताया गया कि रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो। अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें।

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 डाउनलोड करें। दरअसल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए पहले रोल नंबर की जानकारी जरूरी है। बताया गया कि रोल नंबर के लिए लिंक पहले ही एक्टिवेट कर दिया गया था। बताया गया कि सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं।

यहां होम पेज पर 'महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन' पर जाएं। जिसके बाद 'हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2021 के स्टूडेंट्स रोल नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें' पर जाएं लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें। जिसके बाद रोल नंबर मिल जाएगा उसके बाद रिजल्ट जान सकते हैं।


संबंधित खबरें