यूपी: फिर टूटा रिकार्ड, कोरोना संक्रमण के 12,787 मिले नए केस, लखनऊ में स्थिति भयावह

टीम भारत दीप |

बीते 24 घंटे में 48 लोगों ने दम तोड़ा है।
बीते 24 घंटे में 48 लोगों ने दम तोड़ा है।

बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 12,787 नए मरीज सामने आए है। वहीं राजधानी लखनऊ में भी स्थिति लगातार भयावह होती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 4059 पर पहुंच गया है। वहीं 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

लखनऊ। कोरोना की लगातार भयावह होती स्थिति के बीच देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमण अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 12,787 नए मरीज सामने आए है। वहीं राजधानी लखनऊ में भी स्थिति लगातार भयावह होती नजर आ रही है।

बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 4059 पर पहुंच गया है। वहीं 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। लगातार बढ़ रहे आकड़ों को देख सभी के हाथ—पांव फूल गए हैं। वहीं इस पर लगाम लगाने को लगातार तमाम तरह के प्रयास भी मुस्तैदी से किए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हजार से ज्यादा डाक्टर तथा मेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में है। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 12787 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 48 लोगों ने दम तोड़ा है। इस तरह से प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 58801 है।

वहीं बीते 24 घंटे में 12787 नए केस आए हैं जबकि ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या सिर्फ 2207 ही है। इधर सूबे की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती नजर आ रही है। सूबे में ज्यादा एक्टिव केस यहीं देखने को मिल रहे है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 4059 नए केस मिले हैं।

वहीं इस दौरान 23 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ में अब 16990 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। उधर लखनऊ के बाद प्रयागराज में बीते 24 में 1460 नए केस सामने आए हैं। यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6902 कोरोना संक्रमण के मरीज हैं। वहीं वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 नए केस सामने आए हैं।

बताया गया कि कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है। इसी तरह गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

वहीं बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले है। इन आंकड़ों को देखकर प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्थिति को बखूबी समझा जा सकता है।

नए मरीजों के आंकड़ों बता रहे है कि दिनों दिन ​स्थिति बद् से बद्तर होती जा रही हैं। हालांकि शासन प्रशासन पाबंदियों के बीच लगातार स्थिति पर काबू पाने को लेकर तमाम तरह के उपाय कर भी रहा हैं लेकिन स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है।

ऐसे में लोगों के साथ—साथ शासन—प्रसाशन को और भी सावधानियां बरतनी होंगी। नहीं तो हालात और भी भयावह हो जाएंगे।
 


संबंधित खबरें