यूपी: 98.5% पर पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, बीते 24 घंटे में 20 जिलों में नहीं मिला एक भी केस

टीम भारत दीप |

प्रदेश में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.9 प्रतिशत है।
प्रदेश में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.9 प्रतिशत है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,77,890 कोविड के टेस्ट किए गए। मौजूदा समय में सूबे में 3,165 केस एक्टिव है। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया गया है कि 33.5% सैंपल पर 1 पॉजिटिव केस यूपी में पाए जा रहे हैं। बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 552612 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है।

लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटे के भीतर 222 नए केस कोरोना के आए हैं। वहीं इस दौरान 169 मरीजों के ठीक होने के साथ रिकवरी रेट आंकड़ा 98.5% पर पहुंच गया है। प्रदेश में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.9 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,77,890 कोविड के टेस्ट किए गए। मौजूदा समय में सूबे में 3,165 केस एक्टिव है।

इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया गया है कि 33.5% सैंपल पर 1 पॉजिटिव केस यूपी में पाए जा रहे हैं। बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 552612 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। बताया गया कि प्रदेश में अब तक सिंगल और डबल डोज मिलाकर 30451330 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

वहीं सूबे के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 20 ऐसे जनपद हैं जहां पर एक भी केस नहीं मिले हैं। इसके अलावा लखनऊ में 11 पॉजिटिव केस मिले तो 10 मरीजों की मौत हुई है। बताया गया कि लखनऊ में मरने वालों का आंकड़ा 2,618 पहुंच गया है। मौजूदा समय में लखनऊ में 264 मरीज एक्टिव हैं।

बताया गया कि यूपी के प्रयागराज 11, लखनऊ 10, शाहजहांपुर 5, उन्नाव 3, सुल्तानपुर 2, मेरठ, मथुरा, गोरखपुर, कानपुर, पीलीभीत, बिजनौर, बलरामपुर में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। 


संबंधित खबरें