डांस करने के विवाद में ग्रामीणों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मचा हड़कंप

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ व पथराव करने वालों की तलाश चल रही है।
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ व पथराव करने वालों की तलाश चल रही है।

कहासुनी होने पर स्‍थानीय युवकों ने शिवम को पीट दिया। शोर मचाने पर पहुंचे बारातियों ने बीच- बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने मोहल्‍ले के लोगों को बुला लिया। आरोप है कि लाठी, डंडा व फरसा के साथ पहुंचे लोगों ने बारातियों को दौड़ा लिया।

गोरखपुर। बारात के द्वारचार के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में शुरू हो गया। मारपीट में कई बाराती घायल हो गए।

किसी तरह बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। मामला गोरखपुर के रामगढ़ाताल के चिलमापुर का है। यहां रविवार रात कौड़ीराम से आई बरात पर उपद्रवियों ने धावा बोल दिया।

वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद दूल्‍हे के चचेरे भाई समेत कई बारातियों को ग्रामीणों ने पीट दिया। घटना के बाद भगदड़ मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले उपद्रवी फरार हो गए। लड़की के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

मोहल्ले वालों ने जुटकर की मारपीट

जानकारी के अनुसार कौड़ीराम के बलुआ निवासी सत्‍येंद्र दूबे के बेटे अरुण की बरात रामगढ़ताल के चिलमापुर स्थिति गैंड मैरिज हाल जा रही थी। मैरिज हाल से 500 मीटर पहले दूल्‍हे के चचेरे भाई शिवम दूबे से स्‍थानीय युवकों का विवाद हो गया।

विवाद डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ। कहासुनी होने पर स्‍थानीय युवकों ने शिवम को पीट दिया। शोर मचाने पर पहुंचे बारातियों ने बीच- बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने मोहल्‍ले के लोगों को बुला लिया। आरोप है कि लाठी, डंडा व फरसा के साथ पहुंचे लोगों ने बारातियों को दौड़ा लिया। 

अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज

बारात में आए लोगों ने भागकर जान बचाई। इसके बाद उपद्रवियों ने बारातियों की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक उपद्रव चला। लड़की के पिता डाक्‍टर रामफल त्रिपाठी के सूचना देने पर रामगढ़ताल थाना प्रभारी अनिल सिंह, आजादनगर चौकी प्रभारी विनोद सिंह फोर्स के साथ पहुंचे।

इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। रामफल त्रिपाठी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ व पथराव करने वालों की तलाश चल रही है।


संबंधित खबरें