उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर योगी सरकार ने लगाई रोक

टीम भारत दीप |

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित  मामले आए है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित मामले आए है।

मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाते हुए ऑक्सीजन सप्लाई को उद्योग धंधों को देने पर रोक लगाई है।संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त अनीता सिंह ने ये निर्देश जारी किया है।

लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीरों के इलाज में कमी न आए इसलिए योगी सरकार ने उद्योग धंधों को सप्लाई होने वाले ऑक्सीजन पर अस्थाई तौर पर रोक लगाई है।

मालूम हो कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर उसे कृतिम रूप से ऑक्सीजन दी जाती है। इस समय संक्रमितों की संख्या रोज नया रिकार्ड बना रही है।

मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाते हुए ऑक्सीजन सप्लाई को उद्योग धंधों को देने पर रोक लगाई है।संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त अनीता सिंह ने ये निर्देश जारी किया है। 

बढ़ गई है ऑक्सीजन की मांग

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रह हैं। प्रदेश में कई जगहों मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि कोरोना केस के मरीजों को सबसे अधिक दिक्कत सांस लेने में ही हो रही है।

यही वजह है कि ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मेडिकल मेडिकल ऑक्सीजन की उद्योगों को आपूर्ति पर 15 मई तक की रोक लगाने का फैसला योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त अनीता सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि संक्रमण बढ़ने के कारण प्रदेश में आक्सीजन की तेजी से बढ़ रही मांग को देखते हुए मेडिकल आक्सीजन के उत्पादनकर्ता व रिफिलर द्वारा इण्डस्ट्री को दी जा रही आक्सीजन की आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से लगाया रोक लगाई जा रही है। 

24 घंटे में 22439 नए केस आए

आपकों बता दे कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित सामने आने की इसके भयानक रूप ले लेने का अंदाजा हो रहा है। अप्रैल में इसका संक्रमण हर रोज आठ गुना होता रहा है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश अब दूसरे नम्बर पर है। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं। सूबे में बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को इनका संख्या में 1926 का इजाफा हो गया है। 

प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव हो चुके हैं, जबकि यूपी में कोरोना से अब तक 9480 की मौत हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में अब कुल एकिटव केस एक लाख 29, 848 हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में एक्टिव केस 35865 हो गए हैं। लखनऊ में अब तक कोरोना संक्रमण से 1410 लोगों की मौत हो गई है। 


संबंधित खबरें