योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में किए बदलाव , कई जिलों के बीएसए इधर से उधर किए गए

टीम भारत दीप |

भोलेंद्र प्रताप सिंहचंदौली से अंबेडकरनगर, अमित कुमार सिंह भदोही से प्रतापगढ़ भेजा गया।
भोलेंद्र प्रताप सिंहचंदौली से अंबेडकरनगर, अमित कुमार सिंह भदोही से प्रतापगढ़ भेजा गया।

भूपेंद्र नारायण सिंह गोरखपुर से भदोही, सत्येंद्र कुमार सिंह संतकबीरनगर से चंदौली, हेमंत राव हरदोई से गाजीपुर, योगेंद्र कुमार मुरादाबाद से मेरठ, वीरेंद्र प्रताप सिंह संभल से हरदोई, अतुल कुमार अंबेडकरनगर से आजमगढ़, हरिवंश कुमार झांसी से सोनभद्र, राजीव कुमार आगरा से कासगंज भेजे गए हैं।


लखनऊ। योगी सरकार ने मंगलवार देर शाम बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक पैमाने पर फेरबदल  किए है। इस बदलावा में कई जिलों के जिलों बेसिक अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ताओं को भी बीएसए बनाया गया है।

इस तरह बदले गए बीएसए 

सत्येंद्र कुमार ढाका मेरठ से अलीगढ़, रमेंद्र कुमार सिंह सहारनपुर से गोरखपुर, विजय प्रताप सिंह मैनपुरी से लखनऊ, अंजलि अग्रवाल कासगंज से फिरोजाबाद, लक्ष्मीकांत पांडे अलीगढ़ से लखीमपुरखीरी। इसी तरह संजय कुमार कुशवाह प्रयागराज से फतेहपुर, शिवेंद्र प्रताप सिंह फतेहपुर से रायबरेली, भोलेंद्र प्रताप सिंहचंदौली से अंबेडकरनगर, अमित कुमार सिंह भदोही से प्रतापगढ़, गोरखनाथ पटेल सोनभद्र से जौनपुर, अर्रंवद पाठक फिरोजाबाद से अमेठी, बुद्धप्रिय सिंह लखीमपुरखीरी से मुरादाबाद।

 इसी क्रम में  भूपेंद्र नारायण सिंह गोरखपुर से भदोही, सत्येंद्र कुमार सिंह संतकबीरनगर से चंदौली, हेमंत राव हरदोई से गाजीपुर, योगेंद्र कुमार मुरादाबाद से मेरठ, वीरेंद्र प्रताप सिंह संभल से हरदोई, अतुल कुमार अंबेडकरनगर से आजमगढ़, हरिवंश कुमार झांसी से सोनभद्र, राजीव कुमार आगरा से कासगंज भेजे गए हैं। 

इसी तरह अंबरीश कुमार आजमगढ़ से सहारनपुर, प्रवीण कुमार तिवारी जौनपुर से प्रयागराज, कल्पना सिंह इटावा से रामपुर भेजी गई हैं।

रामपुर की बीएसए प्रतीक्षा सूची में

रामपुर की जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी को हटा दिया गया है। उनको प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इधर कमल सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गौतमबुद्धनगर को मैनपुरी का बीएसए जबकि मुरादाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता वेदराम बीएसए झांसी बनाए गए हैं।

 बागपत के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह मथुरा के नए बीएसए होंगे. गाजीपुर के उमानाथ को इटावा का बीएसए बनाया गया है। अजय कुमार सिंह संभल के नए बीएसए होंगे, वह अब तक लखनऊ डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता थे।

डायट प्रवक्ताओं में भी फेरबदल

डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनिराम सिंह को बेसिक शिक्षा निदेशालय में विधि अधिकारी बनाया गया है। प्रयागराज में सीटीई प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह प्रतापगढ़ के बीएसए बनाए गए हैं। लखनऊ के विधि अधिकारी विनोद कुमार मिश्र अमेठी के बीएसए होंगे. डायट लखीमपुरखीरी के वरिष्ठ प्रवक्ता जगप्रसाद प्रसाद को सीतापुर इसी पद पर भेजा गया है।

लखनऊ डायट की प्रवक्ता अमिता सिंह को इस पद पर रायबरेली स्थानांतरित किया गया है। बरेली डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद प्रकाश शर्मा रायबरेली के बीएसए होंगे. कानपुर देहात के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश कुमार को निदेशालय के शिविर कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मनोज कुमार मिश्रा को राज्य परियोजना कार्यालय से निदेशालय से संबद्ध किया गया है. आरबी सिंह विशेष सचिव ने यह आदेश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें...

  1. महाराष्ट्र में सुकून की नींद के लिए चलाया जनरेटर, धुएं से दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
  2. दूल्हे की इक हरकत की वजह से दूल्हन ने फेरे लेने से किया इन्कार, मायूस लौट गए बाराती
  3. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही, 10 घर बहे, 3 लोगों की मौत, 12 लोग अभी भी लापता

संबंधित खबरें