महाराष्ट्र में सुकून की नींद के लिए चलाया जनरेटर, धुएं से दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

एक साथ छ लोगों की मौत होने से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है।
एक साथ छ लोगों की मौत होने से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है।

मंगलवार सुबह घर से धुंआ निकलते देख पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 6 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अजय लश्कर (21), रमेश लश्कर (45), लखन लश्कर (10), कृष्णा लश्कर (8), पूजा लश्कर (14) और माधुरी लश्कर (20) के तौर पर हुई है।

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई यहां जनरेटर के धुएं से दम घुटने से एक ही परिवार के छ लोगों की मौत हो गई। इस घटना के सामने आने से मोहल्लें में मातम पसरा है।  दम घुटने से मरने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। सभी का शव मंगलवार सुबह बरामद हुए। पुलिस ने इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीएम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। 

पुलिस ने बताया कि रात में बिजली जाने के बाद डीजल का जनरेटर चालू किया गया था। माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण जनरेटर का धुंआ कमरे में ही फैल गया। नींद में होने के कारण सभी लोग बाहर नहीं निकल सके।


मंगलवार सुबह घर से धुंआ निकलते देख पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 6 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अजय लश्कर (21), रमेश लश्कर (45), लखन लश्कर (10), कृष्णा लश्कर (8), पूजा लश्कर (14) और माधुरी लश्कर (20) के तौर पर हुई है।

गर्मी से बचने चलाया था जनरेटर

शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि रात में बिजली कटौती हुई थी। पुलिस ने ऐसा अनुमान लगाया ​कि परिवार के किसी सदस्य ने गर्मी से बचने के लिए जनरेटर उठकर चलाया होगा। इसी जनरेटर के धुएं की वजह से कमरे में आक्सीजन की कमी हुई होगी और सभी लोगों का दम घुट गए होंगे, हालांकि पुलिस को अभी पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं एक साथ छ लोगों की मौत होने से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। 


इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें