बस्ती में हादसा: बेकाबू ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी, ड्यूटी से लौट रहे तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत

टीम भारत दीप |

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

हादसे में गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ 112 बटालियन के जवानों व चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद सीआरपीएफ के तीन जवानों 36 वर्षीय हीरालाल, 37 वर्षीय जयप्रकाश व 38 वर्षीय धर्मेन्द्र लाल को मृत घोषित कर दिया।

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चुनावी ड्यूटी से लौट रहे तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई। यह हादसा बस्‍ती ज‍िले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला पुलिस चौकी के पास हाईवे पर हुआ।

इस हादसे में  सीआरपीएफ के जवानों की बोलेरो गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सीआरपीएफ जवानों की बोलेरो देर रात बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रही थी जैसे ही वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला पुलिस चौकी के निकट पहुंची परसा मुजेहना पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

इनकी हुई मौत

हादसे में गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ 112 बटालियन के जवानों व चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद सीआरपीएफ के तीन जवानों 36 वर्षीय हीरालाल, 37 वर्षीय जयप्रकाश व 38 वर्षीय धर्मेन्द्र लाल को मृत घोषित कर दिया।

जबकि बोलेरो चला रहे चालक को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वाहन में तीन जवान और चालक सहित कुल चार लोग ही सवार थे।

चुनाव ड्यूटी कर घर जा रहे थे सभी जवान

ये सभी बस्ती में विधान सभा चुनाव संपन्न कराकर सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को कराने के लिए बनारस जा रहे थे। इसी बीच गुरुवार की देर रात 11 बजे यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

घटना की जानकारी सीआरपीएफ के अधिकारियों को व दिवंगत जवानों के परिवारीजनों को दे दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मुंडेरवा पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक का पता लगा रही है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें