आगरा: संस्कृत विद्यालयों में दूर होगी शिक्षकों की कमी,चयन प्रक्रिया शुरू

टीम भारत दीप |

23 सितंबर से नौ अक्टूबर के बीच साक्षात्कार कराकर 13 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित करना होगा।
23 सितंबर से नौ अक्टूबर के बीच साक्षात्कार कराकर 13 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित करना होगा।

24 अगस्त को विज्ञापन जारी कर 15 सितंबर तक आवेदन करने और उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आइडी पर भेजनी होगी। 22 सितंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी व शैक्षिक गुणांक बनाया जाएगा व साक्षात्कार पत्र भेजे जाएंगे।

आगरा। आगरा के सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 और 2022-23 के लिए मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था करने की कवायद शुरू हो चुकी है।

शुक्रवार से ऐसे विद्यालयों से रिक्त पदों की सूचना लेकर चयन समिति गठन जैसी औपचारिकताएं करने की शुरुआत हो गई।मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों को शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना 20 अगस्त तक भेजनी थी।

इसी सूची के आधार पर मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को उनके विज्ञापन जारी करने, आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए ई-मेल आइडी बनाने व चयन समिति के गठन जैसी औपचारिकताएं पूरी करनी थीं।

 24 अगस्त को विज्ञापन जारी कर 15 सितंबर तक आवेदन करने और उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आइडी पर भेजनी होगी। 22 सितंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी व शैक्षिक गुणांक बनाया जाएगा व साक्षात्कार पत्र भेजे जाएंगे।

23 सितंबर से नौ अक्टूबर के बीच साक्षात्कार कराकर 13 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित करना होगा। 20 अक्टूबर तक चयनित अभ्यर्थियों की संख्या में योगदान कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें